हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Crime : मरोदा डैम घूमने गई पत्नी को चाबी देने पहुंचे पति पर जानलेवा हमला, गला काटकर भागे बदमाश


भिलाई। दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में 16 मई की रात को कोहका निवासी शख्स पर जानलेवा हमला हो गया। कुरुद रोड कहका निवासी सौकीर आलम अपनी पत्नी के बुलाने पर मरोदा डैम उसे स्कूटी की चाबी देने गया था। इस दौरान वह अपनी पत्नी से बात कर ही रहा था कि पीछे से अज्ञात बदमाशों ने उसके गले पर वार कर दिया। गंभीर रूप घायल सौकीर को दुर्ग के गंगोत्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में नेवई पुलिस जांच कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सौकीर आलम की पत्नी मरोदा डैम घूमने गई थी। उसने 16 मई की शाम को अपने पति सौकीर को फोन कर कहा कि उसकी स्कूटी की चाबी खो गई है और वह घर से दूसरी चाबी ले आए। इसके बाद लगभग शाम 7 बजे सौकीर चाबी लेकर मरोदा डैम पहुंचा। चाबी देने के बाद कुछ देर वहीं पत्नी से बातचीत कर रहा था कि पीछे से किसी ने धारदार हथियार से गले में वार कर दिया। इससे सौकीर का गला कट गया और वह छटपटाते हुए वहीं गिर गया। इसके बाद सौकीर व उसकी पत्नी मदद के लिए चिल्लाई।

इस बीच वहां से गुजर रहे नेवई पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने देखा और घायल सौकीर व उसकी पत्नी को गाड़ी बैठाकर जिला अस्पताल ले गए। घायल सौकीर की गंभीर हालत देख उसे दुर्ग के गंगोत्री अस्पताल रेफर किया गया है। फिलहाल सौकीर का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने सौकीर का ऑपरेशन किया है और अभी उसकी हालत में सुधार है। सौकीर के बयान के आधार पर नेवई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला का कहना है कि हमलावर की तलाश की जा रही है। जांच में पति पत्नी के बीच विवाद की बार भी सामने आई है। फिलहाल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।