हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai ED Breaking : रायपुर के एक होटल से 5 करोड़ कैश के साथ निकला भिलाई का ड्राइवर पकड़ाया, ईडी टीम भिलाई पहुंचने से पहले ही पत्नी और बेटा ताला लगा हुए फरार


Bhilai ED Breaking : भिलाई नगर। कल दोपहर रायपुर के एक होटल से संदिग्ध रूप से कोरबा पासिंग की एक कार क्रमांक सीजी 12 एआर 6300 में बैग रखते देख ईडी की टीम ने जांच किया। सूत्रों से ईडी को जानकारी मिली थी कि राजधानी रायपुर में करोड़ों रूपये कैश लाया जा रहा है। ईडी की एक टीम ने कार चालक भिलाई हाउसिंग बोर्ड कालोनी ब्लाक-15 क्वार्टर नंबर 17 निवासी असीम दास उर्फ बप्पा बंगाली (36 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।


Bhilai ED Breaking : आरोपी असीम दास ने ईडी को बताया कि उसके द्वारा एक अन्य गाड़ी के माध्यम से अपने 14 वर्षीय बेटे के माध्यम से कैश से भरा बैग आज दोपहर लगभग 2 बजे अपने हाऊसिंग बोर्ड स्थित निवास में भेजा गया है। ईडी की एक महिला अफसर के नेतृत्व में तत्काल 6 लोगों की टीम दुर्ग जिले के भिलाई में जामुल थाना अंतर्गत हाऊसिंग बोर्ड भेजी गई। ईडी की हिरासत में आरोपी असीम के बताए पते पर जब शाम 5 बजे टीम पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था।

Bhilai ED Breaking : पूछताछ में पता लगा कि असीम बंगाली का बेटा एक गाड़ी से कुछ बैग लेकर आया था। असीम की पत्नी और बेटा एक-एक कर बैग तीसरे माले पर स्थित घर में लेकर पहुंचे थे। जिस कार से वो आए उसी में एक चावल की बोरी भी थी जिसे पड़ोस के ही एक लड़के की मदद से वो सीढ़ियों से लेकर तिसरी मंजिल तक लेकर पहुंचे। चूंकि असीम की पत्नी की तबियत ठीक नहीं थी इसलिए वो ईडी टीम के भिलाई आने से पहले ही एक बैग लेकर बेटे के साथ कार में मायके निकल गई।


Bhilai ED Breaking : आपको बता दें कि ईडी टीम हाऊसिंग बोर्ड पहुंची और आस पड़ोस से असीम दास के परिवारिक पृष्ठभूमि के संबंध में जानकारी लेने के बाद उन्होंने पड़ोस की एक लड़की (17 वर्ष), बगल की डिस्पेंसरी से आयुर्वेदिक डाक्टर निलेश ठावरे और एक अन्य पैरामेडिकल महिला स्टाफ की मौजूदगी में असीम के घर का ताला तोड़ भीतर घुसी। घर के अंदर प्रवेश करते ही दो रूम के तीसरे माले पर स्थित इस मकान के पहले रूम में दीवान पलंग का गद्दा उठाते ही उसके नीचे छिपाई गईं नोट की गड्डियां मिलीं। टीम को पलंग के नीचे से नोटों से भरे तीन और बैग मिले। तत्काल जामुल थाना से बल बुलवाकर हाऊसिंग बोर्ड स्थित स्टेट बैंक की शाखा से नोट गिनने की मशीन मंगवाई गई। शाम साढ़े 6 बजे से नोटों की गिनती शुरू की गई और जब्ती पंचनामा तैयार करते करते रात के 12 बज गये।


देर रात सवा 12 बजे ईडी की टीम ने जब्त कैश और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद कर इस मकान को सील कर दिया है। जानकारी मिली है कि यहां ईडी टीम को 2 करोड़ 36 लाख रूपये मिले हैं जिनमें से एक गड्डी 2000 के नोटों की तथा शेष 500 और 200 की है। ईडी अधिकारियों ने जब्ती के संबंध में फिलहाल मिडिया को कोई जानकारी नहीं दी है।


आरोपी असीम दास उर्फ बप्पा बंगाली के संबंध में मोहल्ले वासियों ने बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है तथा नंदिनी रोड की कांग्रेस पार्षद के पति छोटू सिंह की गाड़ी चलाता है। पड़ोसियों ने बताया कि असीम काफी लंबे समय से इस कालोनी में रह रहा है तथा उसके पिता काफी समय तक यहीं रहकर औद्योगिक क्षेत्र में एक छोटी कंपनी चलाया करते थे। बाद में कंपनी बंद हो गई और उन्होंने राजधानी रायपुर में घर ले लिया और वहीं शिफ्ट हो गए जबकि असीम दास अभी भी इसी घर में परिवार सहित रहता है। उसके रहन सहन से यह बात स्पष्ट हुई है कि जब्त रूपये उसके नहीं हैं। किसी और से मिल कर उसने यह काला धन अपने घर भिजवाया और खुद भी लगभग 5 करोड़ के साथ पकड़ा गया।


बताया यह भी जा रहा है कि असीम के 14 वर्षीय बेटे ने आज सुबह ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट से तीन बैग के साथ सेल्फी लेकर पोस्ट करते हुए लिखा था – वे टू दुबई….। उसने जिन बैग के साथ सेल्फी ली थी संभवतः वहीं बैग हाउसिंग बोर्ड से जब्त हुए जिनमें करोड़ों रूपये थे। एक मामूली ड्राइवर के पास से और उसके घर से कुल मिला कर 7 करोड़ 36 लाख कैश रकम का जब्त होना वैशाली नगर विधानसभा स्थित इस क्षेत्र के रहवासियों के लिए खासा आश्चर्य का विषय है। कोई इसे चुनाव पूर्व बांटने के लिए भिलाई लाई जा रही रकम बता रहा तो अनेक लोग इस रकम को आनलाइन सट्टा ऐप महादेव बुक द्वारा दांव पर लगे रूपये बता रहा है।


2000 के गुलाबी नोट बंद होने के बाद महादेव पैनलिस्टों की डंप रकम 500 के एक्सचेंज बाद लाई जा रही भिलाई….❓
चर्चा यह भी है कि भिलाई दुर्ग से शुरू होकर महादेव आनलाईन सट्टा का काला कारोबार दुबई सहित कई देशों में अपने पांव पसार चुका है। जानकारों के मुताबिक सट्टे में लगे दांव के लिए महादेव पैनलिस्ट की गैंग किसी दूसरे लोगों का एकाउंट कमीशन पर लेन देन के लिए उपयोग में लाती रही है। दांव लगने और चुकारे के बाद मुनाफे की रकम एटीएम और कैश विथड्रावल के माध्यम से अलग अलग शहरों में डम्प की जाती रही है। इस बीच 2000 के नोट बंद होने की खबर बाद मनी लांड्रिंग और हवाला से 2000 के नोट मोटे कमीशन पर 500 की शक्ल में बदल अब पैनलिस्ट डंप रूपये धीरे धीरे हवाला कर दुर्ग भिलाई मंगवा रहे हैं।‌ चूंकि आचार संहिता लगी हुई है और चुनाव में भी ऐसी बेनामी फंडिंग संभावित है इसलिए भी रूपये इस शहर लाकर वापस अलग अलग जगहों पर रखे जा रहे हैं। अब पकड़ी गई काले कारोबार की यह अकूत रकम चुनाव के मद्देनजर लाई जा रही थी या फिर सट्टाबाजार का यह काला धन है जो कि रायपुर और भिलाई में एक मामूली ड्राइवर से जब्त हुआ? इस सवाल का वास्तविक जवाब ईडी के पूछताछ की कड़ी खत्म होने के बाद संभावित खुलासे से ही मिल सकेगा‌। जो भी हो प्रभावी आचार संहिता के बीच भिलाई के एक मामूली ड्राइवर का 7 करोड़ से भी अधिक कैश रकम के साथ पकड़ा जाना लोगों के बीच खासी चर्चा का विषय बन गया है।

भिलाई पहुंची ईडी टीम ने असिस्टेंट डायरेक्टर ईडी श्रीराम मीना के निर्देश पर जांच पश्चात रायपुर से गिरफ्तार ड्राइवर असीम दास उर्फ बप्पा के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान को सील कर दिया गया है।