हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Latest News : जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में होंगे कई आयोजन


Bhilai Latest News : भिलाई। पैगम्बर हजरत मुहम्मद की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर 28 सितंबर गुरुवार को शहर में कई आयोजन होंगे। शहर की तमाम अंजुमन मिल कर दोपहर में जुलूस निकालेंगी। वहीं अलग-अलग सेक्टरों व शहर के अन्य हिस्सों से भी सुबह से दोपहर तक जुलूसे मुहम्मदी निकलेगा। शहर की विभिन्न कमेटियों ने जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जगह-जगह आम लंगर का इंतजाम भी किया गया। ईद को देखते हुए शहर की तमाम मस्जिदों में शानदार रोशनी की गई है। शहर के मुख्य जुलूस में इस बार तमाम उलेमाओं के साथ किछौछा शरीफ से हजरत अल्लामा मौलाना सैयद अदनान अशरफ अशरफी उल जिलानी शिरकत करेंगे।


Bhilai Latest News : जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर शहर की तमाम मस्जिदों में 28 सितंबर की सुबह फज्र की नमाज के बाद रस्म के मुताबिक परचमे इस्लाम फहराया जाएगा। सेक्टर-7 मदरसे में ईद पर खास आयोजन होंगे। यहां भी सुबह परचमे इस्लाम फहराया जाएगा और जुलूस निकलेगा। जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर गौसिया मस्जिद कमेटी कैंप-1  से 28 सितंबर दोपहर 2:00 बजे जुलूस ए मोहम्मदी निकाला जाएगा। जिसकी कयादत सैयद अदनान शरीफ किछौछा मुकद्दसा करेंगे। मद्दाहे रसूल सैयद तेग अली नागपुरी और हाजी तहसीन सलीम राजनांदगांव होंगे। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट के सदर जमील अहमद ने बताया किदोपहर 2:00 बजे गौसिया मस्जिद कैंप-1 से यह मुख्य जुलूस शुरू होगा और लिंक रोड होता हुआ कैंप-2 रजा जामा मस्जिद पहुंचेगा। जहां से मदरसा रोड से शीतला काम्पलेक्स नंदिनी रोड फिर ओवर ब्रिज से पार कर 4:00 बजे इक्विपमेंट (मुर्गा) चौक पहुंचेगा। यहां खुर्सीपार जोन-1,2 और 3 से आने वाली अंजुमन ने भी पहुंचेंगी। फिर सेंट्रल एवेन्यू से सेक्टर 5 चौक होते हुए शाम 5:30 बजे सेक्टर-6 जामा मस्जिद के ईदगाह मैदान में पहुंचकर पूरा होगा जहां परचमे इस्लाम फहराया जाएगा। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से 28 सितंबर की शाम बाद नमाजे मगरिब जामा मस्जिद सेक्टर 6 में रहमते आलम कॉन्फ्रेंस रखी गई है। जिसकी कयादत हजरत अल्लामा मौलाना सैयद अदनान अशरफ अशरफ उल जिलानी किछौछा शरीफ करेंगे। वहीं मेहमान-ए-खुसूसी सदरुलवरा मिस्बाही कादरी किबला उस्ताद अरबी यूनिवर्सिटी अल जमीअतुल अशरफिया मुबारकपुर आजमगढ़ होंगे। यह कॉन्फ्रेंस जेरे सरपरस्ती सैयद मोहम्मद अजमलुद्दीन हैदर साबिक इमाम जामा मस्जिद सेक्टर 6 और जेरे सदारत इकबाल अंजुम हैदर इमाम खतीब जामा मस्जिद सेक्टर 6 होगी। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट की जानिब से शाही लंगर का इंतजाम किया गया। सदर बाबा खान ने अकीदतमंदों से शिरकत की गुज़ारिश की है।

जलसा सीरत-उन-नबी कल

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के आयोजनों के सिलसिले में जमाअत-ए-इस्लामी हिंद भिलाई नगर की ओर से जलसा सीरत-उन-नबी 29 सितंबर शुक्रवार की शाम 6:30 बजे से ग़ालिब मेमोरियल स्कूल सेक्टर-6 में रखा गया है। जिसमें मेहमान-ए-खुसूसी मुफ्ती मुहम्मद सुहैल कासमी, मुफ्ती दारुल कजा मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड भिलाई होंगे। जलसे की सदारत मौलाना आजाद कॉलेज औरंगाबाद महाराष्ट्र के प्रोफेसर वाजिद अली करेंगे।