हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Nagar : ट्यूशन जा रही छात्रा की स्कूटी को कार चालक ठोकर मार हुआ फरार


Bhilai Nagar : भिलाई नगर। बीती सुबह ट्यूशन जा रही छात्रा की स्कूटी को सेक्टर-6 में कार ने ठोकर मार दी। एक्सीडेंट में छात्रा के हाथ-पैर में‌ गंभीर चोट आई है और उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है।


Bhilai Nagar : भिलाई नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टाउनशिप के सेक्टर-5 निवासी छात्रा आयुषी अपने घर से ट्यूशन सेक्टर 6 सी मार्केट जाने के लिये स्कूटी क्रमांक सीजी 07 एलडब्ल्यू 6824 से निकली थी तभी सुबह लगभग 8 बजे सेक्टर 5 हास्पिटल चौक के पास सफेद रंग की कार क्रं. सीजी 07 सीपी 0384 के चालक ने रांग साईड चलाते हुए सामने से स्कूटी को ठोकर मार दी। एक्सीडेंट के दौरान कार में दो युवक सवार थे। आयुषी के दाहिने हाथ की कलाई एवं दोनो पैरों में चोट आई और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। दुर्घटना बाद कार चालक वाहन समेत मौके से भाग निकला है। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 279 व 337 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।