हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Nagar : ड्राइवर असीम दास के घर से मिला कई बोरों में करोड़ों रुपए कैश, ईडी का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी


Bhilai Nagar : 500 – 500 के नोटों के बंडल से बैग एवं बोरे भरे पड़े थे

Bhilai Nagar : भिलाई नगर । औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी ड्राइवर असीम दास के घर से कई बोरों में करोड़ों रुपए कैश मिलने की संभावना व्यक्त की गई है। मौके पर ईडी का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। नोटों को गिरने का कार्य प्रगति पर है। सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर असीम दास का वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में बाहुबली नेताओं से संबंध होने की बात सामने आई है। असीम दास के घर पर मिला कैश भी किसी बड़े नेता का होने की बात कही जा रही है।


औद्योगिक क्षेत्र भिलाई स्थित पुराना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ड्राइवर असीम दास के घर ईडी का सर्च ऑपरेशन पिछले साढे 5 घंटे से जारी है। सूत्रों के मुताबिक इस सर्च ऑपरेशन में अभी तक ईडी को घर के गोपनील स्थान दीवान के अंदर पलंग के नीचे एवं वॉशरूम से बोरों में भर भर कर ₹500 रुपए के नोट के बंडल मिले हैं। जिसमें करोड़ों रुपए कैश मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक ड्राइवर के घर से इतनी भारी मात्रा में कैश मिलने का पहला मामला सामने आया है। ड्राइवर असीम दास का क्षेत्र के ही बड़े नेता से संबंध होने की बात भी सामने आई है और संभावना व्यक्त की गई है कि कैश भी इसी नेता का हो सकता है।

Bhilai Nagar : ईडी पहुंची तो घर पर लगा था ताला

ईडी दिल्ली की टीम को असीम दास के पास भारी मात्रा में कैश होने होने की क्लू दिल्ली से ही हाथ लगा था । इसके बाद ही ईडी की टीम आज दोपहर को ही वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंच गई थी। परंतु असीम दास के घर पर ताला लगा हुआ था। पड़ोसियों के मुताबिक 3:30 बजे के करीब परिवार सहित असीम दास कुछ बैग लेकर घर से बाहर निकाला था। ईडी की टीम द्वारा पड़ोसियों को गवाह बनकर घर के अंदर प्रवेश किया।

शाम 6:00 बजे से जारी है नोटों की गिनती का कार्य

घर के अंदर प्रवेश करते ही ईडी को घर के फर्नीचर दीवान पालग एवं वॉशरूम में बैग एवं बोर दिखे, जिसे खोलकर पड़ताल करने पर पाया कि 500 – 500 के नोटों के बंडल से बैग एवं बोरे भरे पड़े थे। ईडी की टीम द्वारा इन बोरो एवं बैग में भरे कैश को गिनने का कार्य पिछले 4 घंटे से जारी है। कैश कितनी मात्रा में मिला है इसकी गणना अभी तक एडी नहीं कर पाई है। परंतु कैश करोड़ों में होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।