हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Nagar 3 दिसंबर को श्री शंकराचार्य कालेज जुनवानी में होगी छ: विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती, यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस का प्लान तैयार


Bhilai Nagar भिलाई नगर। दुर्ग जिले की छ: विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को श्री शंकराचार्य कालेज जुनवानी में होगी। मतगणना दिवस पर वहां पहुंचने यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। मतगणना स्थल के पार्किंग प्लान के मुताबिक कॉलेज के गेट नंबर 1 से ऑब्जर्वर, आरओ, पीआरओ एवं वरिष्ठ अधिकारीगण के वाहन प्रवेश करेंगे।

Bhilai Nagar मतगणना गिनती में लगे अधिकारी/कर्मचारी, पासधारी प्रेस/मीडिया एवं अन्य व्यवस्था में लगे कर्मचारी जिनको पूर्व से पास जारी हुआ है, वे सभी अपने वाहन गेट नंबर 2 से प्रवेश कर बाएं साइड स्थित कॉलेज पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। जुनवानी से चिखली मार्ग में सड़क पर किसी भी प्रकार के वाहन खड़ा नहीं होंगे। पासधारी एजेंट, आम पब्लिक अपने वाहन डी मार्ट के सामने ग्राउंड में पार्क करेंगे।

Bhilai Nagar मतगणना में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान, मोबाइल,पेन, ज्वलनशील सामग्री एवं अन्य कोई भी सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्याशी एवं उनके मतगणना एजेंट जिनको पास जारी किया गया है वह अपने वाहन डी मार्ट के सामने मैदान में वाहन पार्क कर पैदल अंदर प्रवेश करेंगे। 3 दिसंबर को इस क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।