हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Nagar Big News रिलायंस टावर पर चढ़ खुदकुशी की धमकी देने वाले सतपाल सिंह के खिलाफ एफआईआर


Bhilai Nagar Big News भिलाई नगर। विगत दिनों मारपीट करने वाले पार्षद और उसके पुत्र की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सेक्टर-10 मार्केट स्थित रिलायंस टावर पर चढ़ खुदकुशी की धमकी देने वाले सतपाल सिंह के खिलाफ टावर कंपनी के टेक्निशियन ने एफआईआर दर्ज करवा दी है जिससे सतपाल की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। पुलिस ने लेपेंद्र कुमार (29 वर्ष) की रिपोर्ट पर धारा 447 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Bhilai Nagar Big News भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि लेपेन्द्र कुमार निवासी रेलवे कालोनी मरोदा, सेक्टर 10 मार्केट भिलाई में लगे जियो रिलाईंस टावर में टेक्निशियन हैं। टावर के इनरालीड शलभ मिश्रा हैं। इस टावर मे किसी भी प्रकार से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित है लेकिन 24 नवंबर को सुबह करीबन 7-8 बजे के मध्य एक व्यक्ति द्वारा टावर जिसकी उंचाई करीबन 40 मीटर है उक्त टावर के टाप के दूसरे प्लेटफार्म तक चढ़कर शोर शराबा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया जिससे क्षेत्र मे भय का वातावरण व्याप्त हो गया व माहौल खराब हो रहा था। नीचे से लोग बोलते रहे कि सतपाल नीचे आ जाओ। करीब एक घंटे बाद सतपाल सिंह टावर से उतरा। कंपनी के टेक्निशियन ने कहा कि इससे टावर और कंपनी के लिए बनाए गए नियमों का सतपाल ने उल्लंघन किया है तथा ऐसी घटना कारित करने से टावर की वजह से बेवजह लोगों में भय कारित हुआ। कंपनी टेक्निशियन की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना की जा रही है।