हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Bhilai Nagar Crime भिलाई नगर। खुर्सीपार की एक दुकान में पहुंचे युवक ने अपनी पसंदीदा सिगरेट मांगी, इत्तेफाक से ऐसी कोई सिगरेट दुकान में थी नहीं नतीजतन दुकानदार ने कह दिया यह ब्रांड नहीं है, इतना सुनते ही युवक का पारा बढ़ गया, उसने पहले ही शराब पी रखी थी और पसंदीदा सिगरेट न मिलने से गुस्से में दुकानदार को भला बुरा कहते वह दुकान में तोड़फोड़ करने लगा। जब आस-पास के लोग ऐसा करने से मना करने लगे तो शराबी उन्हें भी धमकाते हुए पीछे हट जाने कहने लगा।
Bhilai Nagar Crime खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि शाम को शहीद वीर नारायण नगर राम्हेपुर स्कूल के पास खुर्सीपार निवासी धरमपाल साहू उर्फ गणेश की किराना दुकान में रात्रि करीबन 8 बजे मोहल्ले का ही पिन्टू उर्फ डोमन साहू नशे की हालत मे आया और एक जेड ब्लेक सिगरेट देने कहा। धरमपाल ने जब कहा कि इस नाम का सिगरेट मेरी दुकान में नही है तो डोमन उसे गाली देते हुए दुकान में सिगरेट नहीं है तो दुकान बंद करने बोलने लगा और दुकान के अंदर घुसकर सामान तोड़ने लगा। बीच बचाव करने विवेक रावत से भी गाली गलौच की। मामले की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 427, 452, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।