हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Nagar Crime Latest News: दहशत फैला रहे चाकू बाज को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा


Bhilai Nagar Crime Latest News : भिलाई नगर। चौबीस घंटे के भीतर दुर्ग जिला में धारदार चाकू लेकर लोगों में दहशत फैलाते डरा धमका रहे आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर धरदबोचा है। पहली घटना दुर्ग थाना, दूसरी सुपेला और तीसरी छावनी थाना क्षेत्र की है जहां दो युवक चाकू के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।


मिली जानकारी के अनुसार चिन्ताराम साहू (67 वर्ष) निवासी गया नगर दुर्ग ने सूचना दी कि आरोपी वीर ठाकुर उसे जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर चाकू लेकर डरा धमका रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर उसे धरदबोचा। आरोपी के खिलाफ धारा 327, 294, 506, 324, 34 भादवि 25(1-बी), 27 आर्म्स एक्ट कायम कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है। सुपेला पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सुभाष चौक प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला के पास आम जगह में धारदार हथियार नारियल काटने का चाकू लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। सुपेला पुलिस द्वारा तत्काल संदेही को घेराबंदी कर सुभाष चौक प्रियदर्शिनी परिसर सुपेला से पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक लोहे का नारियल काटने का धारदार चाकू जब्त किया गया।

आरोपी रवि चौहान (36 वर्ष) निवासी सिविल लाईन सांई मंदिर के पास कोतवाली दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में दुर्ग जेल भेजा गया। छावनी थाना अंतर्गत देना बैंक के पास स्वीपर मोहल्ला भिलाई से घेराबंदी कर आरोपी बंटी दीप (19 वर्ष) को पकड़ा गया है। उसके हाथ में रखे एक लोहे का धारदार नुकीला चाकू जिसकी कुल लंबाई 13.5 इंच है, जब्त किया गया। एक अन्य कार्रवाई में बीएसबीके बिल्डिंग के पास नंदिनी रोड भिलाई में आम रोड पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी एन कैलाश को छावनी पुलिस ने तब धरदबोचा जब वह चाकू लहरा लोगों को डरा धमका रहा था। आरोपी कैलाश देना बैंक के पीछे स्वीपर मोहल्ला का रहने वाला है। उससे एक स्टील का धारदार चाकू 12 इंच लंबाई जब्त कर 25-27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।