हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Steel Plant : डेंगू के बढ़ते प्रकरणों के रोकथाम के लिये भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ विभाग एवं जिला मलेरिया विभाग द्वारा जन -जागरूकता अभियान


Bhilai Steel Plant भिलाई.. डेंगू की रोकथाम हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र, जिला प्रशासन और अन्य एजेसिंयों द्वारा निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं। डेंगू के सर्वे में लगी हुई टीम के सदस्यों द्वारा सेक्टर-02,01, मरोदा एवं रिसाली सेक्टर के साथ ही पूरे टाउनशिप में सघनता के साथ जांच कार्य किया जा रहा है। साथ ही सेक्टरों में फागिंग कार्य भी द्रुतगति से किया जा रहा है जिससे उत्पन्न लार्वा को समय रहते नष्ट किया जा सके एवं डेंगू के मच्छर को पनपने से रोका जा सके।

Bhilai Steel Plant विदित हो कि दुर्ग जिला और इस्पात नगरी भिलाई में डेंगू के बढ़ते प्रकरणों के रोकथाम के लिये भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ विभाग एवं जिला मलेरिया विभाग, दुर्ग द्वारा संयुक्त रूप से वृहद सर्वेक्षण, लार्वानाशी के निःशुल्क वितरण एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लार्वा सर्वे टीम द्वारा प्रतिदिन घर-घर जाकर कूलर, गमले, पॉट, फ्रीज, वाशिंग मशीन व अन्य स्थानों सहित पानी जमा होने वाले पात्रों की सघन जांच कर लार्वा मिलने पर टेमीफोस का घोल डालकर विनिष्टीकरण किया जा रहा है एवं पात्रों को खाली कराया जाता है। इसके साथ ही संधिग्ध क्षेत्रों में दवाओं का छिड़काव, फाॅगिंग, आॅयलिंग, घरों में टेमीफाॅस का वितरण और बैकलाइन क्षेत्रों में फाॅगिंग एवं दवाओं का स्प्रे किया जा रहा है।

18 सितम्बर के रिपोर्ट के अनुसार इस्पात नगरी के कुल 2449 घरों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें से 2174 पात्रों, कूलर और अन्य जल एकत्र किए स्थानों का सर्वे किया और उन्हें साफ भी करवाया गया। सर्वेक्षण अभियान में लार्वा पाए गए 157 घरों में दवाओं का छिड़काव किया गया। इस सर्वेक्षण अभियान के तहत 104 घरों में स्प्रे किया गया तथा 1400 घरों में टेमीफाॅस दवाई का वितरण किया गया।

सेक्टर-2 (स्ट्रीट 15, 15A, 15B) व इसके बैकलाइन क्षेत्रों तथा सेक्टर-2 व 6 के बीएसएफ कैम्प एवं सीआईएसएफ कैम्प-3 और सेक्टर-01 (स्ट्रीट 27- 29) में मिस्ट ब्लोवर मशीन के माध्यम से स्प्रे किया गया। सेक्टर-2 (14B – 24), मरोदा तथा बैकलाइन क्षेत्रों में आइलिंग का कार्य किया गया। पोर्टेबल फाॅगिंग मशीन की सहायता से सेक्टर-2 (स्ट्रीट 15, 15A, 15B) व इसके बैकलाइन क्षेत्रों तथा सेक्टर-2 व सेक्टर-6 (स्ट्रीट 18- ब्लाक 3) के बीएसएफ कैम्प एवं सीआईएसएफ कैम्प-3 और सेक्टर-01 के विशेष स्थानों में फाॅगिंग का कार्य किया गया। इसके अतिरिक्त सेक्टर-02,01, मरोदा एवं रिसाली सेक्टर में पाॅम्पलेट वितरण करके एवं माइक के माध्यम से लोगों को डेंगू के लक्षण व रोकथाम के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। इसके साथ ही व्हीकल माउंटेड मशीन के माध्यम से सेक्टर-2 (स्ट्रीट 15, 15A, 15B) और 01 (स्ट्रीट 26- 29, AVC, CS) के विशेष स्थानों में वाटर फाॅगिंग का कार्य किया गया।

भिलाई टाउनशिप क्षेत्र के रहवासियों को टेमीफाॅस का वितरण कर, साफ-सफाई रखने, वर्षा जल को जमा न होने देने, मच्छरदानी का उपयोग करने की सलाह दी गई। इस्पात नगरी क्षेत्र के सभी निवासियों से अनुरोध है कि वे सतर्क हो जाये और मच्छरों और लार्वा को समाप्त करने के लिये सामूहिक रूप से निरंतर प्रयास करें।

भिलाई इस्पात संयंत्र के जनस्वास्थ्य विभाग और जिला मलेरिया उन्मूलन विभाग, स्वास्थ्य सेवाएं विभाग की देखरेख में पूरी गति से सर्वे और जनजागृति लाने का प्रयास किया जा रहा है। नगर सेवा विभाग के जनस्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के मार्गदर्शन में मच्छरों को समाप्त करने और मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।