हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Steel Plant : बीएसपी में जोरदार विस्फोट से दहल गया पूरा एरिया, भिलाई स्टील प्लांट में सुबह -सुबह दर्दनाक हादसा


Bhilai Steel Plant भिलाई नगर। भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 में कल शाम जोरदार विस्फोट हो गया। बताया जा रहा है कि शाम करीब 5 बजे स्लैग पलटने के दौरान हुए इस विस्फोट से एक कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गया। उसे तुरंत मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया, जहां से सेक्टर 9 हॉस्पिटल रेफर किया गया है।


बताया जा रहा है कि जिस प्वाइंट पर गर्म स्लैग गिराया गया, वहां पहले से पानी गिरा हुआ था। पानी में गर्म स्लैग गिरते ही वहां विस्फोट हो गया। इससे कर्मचारी संघ में रोष है। बीएसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

Bhilai Steel Plant गंभीर रूप से झुलसे कर्मचारी की पहचान विनोद कुमार (49 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कि एफएसएनएल का स्किल्ड ठेका श्रमिक और पोकलेन ऑपरेटर भी है। विस्फोट के साथ दूर दूर तक छलके गर्म स्लैग से विनोद का हाथ और दाहिना पैर झुलस गया है। सेक्टर-9 हास्पिटल की बर्न यूनिट में उसका इलाज जारी है।


भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग के मुताबिक कल देर शाम थिंबल खाली करने की प्रक्रिया के दौरान यह विस्फोट हुआ। वहां काम कर रही पोकलेन मशीन भी गर्म स्लैग की चपेट में आ गई। जिससे वो पूरी जलकर खाक हो गई।