हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Steel Plant भिलाई स्टील प्लांट के एजीएम प्रियंका होरा सस्पेंड


Bhilai Steel Plant भिलाई नगर । भिलाई स्टील प्लांट के इंटरनल ऑडिट डिपार्टमेंट की एजीएम प्रियंका होरा के खिलाफ जांच बाद आज शाम उन्हें सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। अब उनकी इंक्वायरी होगी और चार्जशीट भी जारी की जाएगी।

Bhilai Steel Plant आपको बता दें कि सेल के सीडीए रूल्स की चपेट में भी इस एजीएम के आने की संभावना बलवती है। सेल सीडीए रूल्स के तहत आगे की विभागीय कार्रवाई के तहत अब उन्हें कारण बताओ नोटिस या चार्जशीट दी जाएगी। प्रबंधन सूत्रों के मुताबिक फिलहाल इस पर फैसला होना है। अगर चार्जशीट दी गई तो सीडीए रूल्स के तहत उन्हें बड़ी सजा भी हो सकती है।


गौरतलब हो कि कल दोपहर 12 बजे एजीएम द्वारा आफिस में चीजें फेंकने और अधीनस्थ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किए जाने सहित महिला कर्मी से मारपीट की शिकायत मिली थी। इसके बाद विभागीय सीसीटीवी के फुटेज में उनका आक्रामक रूख साफ तौर पर जांच टीम को मिला है नतीजतन प्रबंधन ने एजीएम के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करते हुए शाम को सस्पेंड आदेश जारी कर दिया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच अभी भी जारी है।