हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Township Residents : बिजली बिल हाफ योजना को लेकर विशाल धरना का आयोजन


Bhilai Township Residents : भिलाई । मुख्यमंत्री और विधायक द्वारा भिलाई टाउनशिपवासियों को पिछले साढ़े चार सालों से गुमराह करने और बिजली बिल हाफ योजना का लाभ मार्च 2019 से नहीं मिलने के विरोध में विशाल धरना का आयोजन 19 अगस्त को किया जा रहा है। पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में सेक्टर -1 श्री गणेश पूजा मंच, सेंट्रल एवेन्यू के समीप दोपहर 12 बजे से यह आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में भिलाईवासी शामिल होकर अपना विरोध दर्ज करायेंगे और अपने अधिकार के प्रत्येक उपभोक्ता के लगभग 30 हजार रूपए के लाभ की मांग करेंगे।

श्री पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री और भिलाई के विधायक ने झूठ बोलकर भिलाई टाउनशिप के बीएसपी से संबद्ध घरेलू उपभोक्ताओं को “हाफ बिजली बिल योजना” के लाभ से वंचित रखा और अब चुनाव नजदीक आते देख सितंबर 2023 से इस योजना को यहां लागू कर दिया। इस बारे में दोनों ने ही जनता के सामने सीएसपीडीसीएल को हैंडओवर करने पर ही योजना का लाभ मिल पाने का झूठ परोसा। हमारी मांग यही है कि जब मुख्यमंत्री सितंबर 2023 से इस योजना को लागू कर सकते हैं तो प्रदेश के लाखों उपभोक्ताओं की तरह मार्च 2019 से क्यों नहीं कर रहे। श्री पाण्डेय ने बताया कि मार्च 2019 से योजना लागू होने पर टाउनशिप से 28 हजार से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को कुल 80 करोड़ व प्रत्येक उपभोक्ता को लगभग 30 हजार रूपए का लाभ प्राप्त होगा। यानि की उन्हें आगे लगभग 2 वर्षों तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

पूर्व मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री से मार्च 2019 से इस योजना का लाभ भिलाई टाउनशिपवासियों को देने की मांग की थी। इसी मांग को लेकर 19 अगस्त को हजारों भिलाईवासियों के साथ हम सेक्टर -1 में विशाल धरना देंगे और अपने हक के पैसे के लिए अपना विरोध जतायेंगे। श्री पाण्डेय ने सभी भिलाईवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ हम सभी का अधिकार है, ये 30 हजार रूपए प्रत्येक उपभोक्ता का अधिकार है और हमें इसके लिए लड़ाई लड़नी होगी।