हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai Transport Nagar लूट के शातिर आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने दाढ़ी और बाल कटवाए


Bhilai Transport Nagar भिलाई नगर। ट्रान्सपोर्ट नगर में घटित ट्रान्सपोर्टर के साथ लूट के दो आरोपियों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फरार एक आरोपी की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज, एवं मानवीय सूचना संसाधनों के बेहतरीन तालमेल से मामले को सुलझाने में सफलता मिली है। आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए दाड़ी व सर के बाल मुडवाये ।आरोपियों के कब्जे से ONE + मोबाईल, एटीएम, अधार कार्ड, ड्राईविंग लायसेन्स, लूटी गई रकम बरामद की गई है । एसीसीयु टीम एवं थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त कार्यवाही की।

Bhilai Transport Nagar अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि रामेश्वर सिंह, निवासी वार्ड नं. 41, राजीव नगर जामुल ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराया की ऑफिस ट्रान्सपोर्ट नगर हथखोज में है 8 नवंबर के रात्रि करीबन 9:30 बजे ऑफिस बंद कर के अपने मोटर सायकल से घर जा रहा था। बीईसी कम्पनी नहर पुलिया के बीच पहुँचा तो तीन अज्ञात लड़के रोक कर पैसे की मांग करने लगे उनको पैसे नहीं देने पर गाड़ी से थक्का देकर हॉथ मुक्कों से मारपीट करने से मुहॅ, होठ, हाथ के कोहनी में चोटे आई है एवं उनके पास रखें एमेरिकन टूरिस्टर काले रंग का बैंग को छिन कर भाग गये। बैग में नगद 29,000 /- रूपये एवं ONE + 7 Pro मोबाईल, 01 पर्स, ड्राईविंग लायसेन्स, आर. सी. बुक, आधार कार्ड, 2 नग एसबीआई बैंक का एटीएम, 2 नग ट्रान्सपोर्ट बिल्टी रखा था। थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 447/2023, धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। निरीक्षक नरेश पटेल प्रभारी एसीसीयू, निरीक्षक संतोष मिश्रा एवं निरीक्षक मनीष शर्मा प्रभारी थाना पुरानी भिलाई के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर अरोपियों की पतासाजी एवं शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे।

Bhilai Transport Nagar गठित टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी हेतु विशेष सूत्र लगाये गये एवं घटना स्थल के आस-पास क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को संकलित कर सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन करने पर व प्रार्थी द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर घटना समय में 03 संदिग्ध लोगों को घटना स्थल की ओर जाते हुये दिखाई दिये उक्त सीसीटीवी फुटेज को विशेष सूत्रो को दिखाने पर फुटेज से प्राप्त हुलिये के आधार 1आरोपी की पहचान सूरज राय, निवासी बालाजी नगर खुर्सीपार के रूप में की गई। पहचान सुनिश्चित होने पर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर बालाजी नगर खुर्सीपार से पकड़ा गया। आरोपी पूछताछ में गुमराह करता रहा किन्तु कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने 02 अन्य साथियों व्याशू महानंद एवं शिवा मांझी के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा अपने दूसरे साथी ब्याशू महानंद बीसी चौक राजीव नगर का होना बताने से टीम द्वारा उसे भी घेराबंदी कर उसे राजीव नगर, जामुल से पकड़ा गया। आरोपियों ने आगे पूछताछ पर छिने गये बैग में रखे रकम को आपस में बाटंकर व मोबाईल फोन अपने पास रख कर बैग को घटना स्थल के थोड़ा आगे झांडियों में फेकना बताया। आरोपियों के निशांदेही पर 01 नग ONE 7 Pro मोबाईल, 01 पर्स, ड्राईविंग लायसेन्स, आर.सी. बुक, आधार कार्ड, 2 नग एसबीआई बैंक का एटीएम, 2 नग ट्रान्सपोर्ट बिल्टी, एक काले रंग का बड़ा बैग, नगदी रकम 700 रूपये बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा लूटे गये बाकी रकम को खर्च होना बताया। फरार आरोपी शिवा मांझी की पता – तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी भिलाई से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।


Bhilai Transport Nagar उक्त कार्यवाही में सउनि शमित मिश्रा, हिरामन रामटेके, मंगला गुप्ता, प्र. आर. सगीर खान, सत्येन्द्र मढ़रिया, आरक्षक अरविन्द मिश्रा रिन्कू सोनी, भावेश पटेल, राकेश अन्ना, अमित दुबे, राकेश चौधरी, नितिन सिंह की भूमिका सराहनीय रही।


गिरफ्तार आरोपी सूरज राय पिता महेन्द्र राय, उम्र 27 साल, निवासी मं. नं. 14 / डी, सडक 53, बालाजी नगर, खुर्सीपार, ब्याशू महानंद पिता कोलार सिंह महानंद, उम्र 34 साल, निवासी बीईसी चौक, राजीव नगर,
फरार आरोपी जामुल (01) शिवा मांझी ।