हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bhilai : रन फॉर वोट मैराथन में युवाओं ने लगाई दौड़, शहर के लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक


भिलाई। लोकसभा चुनाव 2024 के तहत दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर  ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार की सुबह भिलाई रन फॉर वोट मैराथन का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन व भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वाधान में यह आयोजन किया गया।

भिलाई रन फॉर वोट मैराथन मंगलवार की सुबह सेक्टर-9 हॉस्पिटल चौक से शुरू हुआ। सेंट्रल एवेन्यू के रास्ते विभिन्न सेक्टर से होते हुए ग्लोब चौक से वापस होते हुए सेक्टर-9 हास्पिटल चौक पर इसका समापन किया गया। कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अश्वनी देवांगन ने रन फॉर वोट मैराथन का सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान बीएसपी क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक विभाग के साही राम जाखड़ सहित बड़ी संख्या में जिला प्रशासन के अधिकारी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।