हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Bhopal Politics भोपाल ! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो और सभा करने के साथ ही नीमच और हरदा जिले में चुनावी सभा संबोधित करेंगे।
Bhopal Politics प्रदेश कांग्रेस की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार श्री गांधी दिन में सबसे पहले नीमच जिले के जावद क्षेत्र में चुनावी सभा संबोधित करेंगे। इसके बाद वे हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेंगे सभा लेंगे।
श्री गांधी शाम को भोपाल पहुंचेंगे और पुराने शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र भोपाल उत्तर में रोड शो करेंगे। वे इमामी गेट से काली मंदिर चौराहा तक लगभग पौने दो किलाेमीटर क्षेत्र में रोड शो करेंगे। वे इसके बाद भोपाल के ही नरेला विधानसभा क्षेत्र में स्थित अशोका गार्डन पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे।
Bhopal Politics राज्य में श्री गांधी के साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी हाल के दिनों में आधा दर्जन से अधिक सभाएं संबोधित कर चुकी हैं।