हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Big Breaking : कुम्हारी के खारुन ग्रीन्स के बंद कमरे में मिली दो भाईयों की लाश, जांच में जुटी पुलिस


बदबू आने पर कॉलोनीवासियों ने दी पुलिस को सूचना, हत्या या आत्महत्या पोस्ट मार्टम में होगा खुलासा

भिलाई। दुर्ग जिले के कुम्हारी में खारूण ग्रीन्स कॉलोनी के एक मकान से दो सगे भाइयों की लाश मिलने सनसनी फैल गई। मकान के अलग अलग कमरों में दोनों भाइयों की लाश मिली। कालोनी वासियों को बदबू आने पर कुम्हारी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पीएम के लिए भेजा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों की स्वाभाविक मौत हुई है हत्या हुई या आत्महत्या। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार खारून ग्रीन्स के एक मकान में हिमांशु शर्मा ( 36) व सुधांशु शर्मा ( 32) पिता स्व. मोहित शर्मा के शव मिले हैं। शुक्रवार शाम को इनके मकान से आ रही असहनीय बदबू से पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई तो कुम्हारी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी पुलिस ने देखा कि अलग अलग कमरे में दो लाशें पड़ी हैं। जिस समय पुलिस पहुंची दोनों की लाशे 50 फीसदी डिकंपोज हो चुकी थी। पुलिस ने पंचनामा के बाद देर रात दोनों के डिकंपोज शव को शास्त्री हास्पिटल सुपेला के मर्च्यूरी में रखवा दिया।

राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में होगा पीएम
पुलिस ने बताया कि दोनों लाशे काफी डीकंपोज हो गई हैं। सुपेला शास्त्री अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं होने के कारण राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। बताया जा रहा है कि शर्मा परिवार पहले भिलाई-3 के नजदीक सिरसा कला गांव में रहता था। सिरसा कला में उनकी किराने की दुकान थी। लगभग पांच साल पहले सिरसा कला का मकान और दुकान बेचकर खारुन ग्रीन्स में शिफ्ट हो गए थे। इस बीच पहले उनकी मां और फिर पिता का निधन हो गया। माता पिता की मौत के बाद दोनों भाई अकेले रहते थे। हिमांशु ने पार्थिवी कॉलेज से इंजीनियरिंग की थी। वह जमीन खरीदी बिक्री का काम करता था। हिमांशु की लाश एसी कमरे में मिली वहीं सुधांशु की लाश दूसरे कमरे में। अब पूरे मामले कईं तरह का संदेह है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर इन दोनों भाईयों की हत्या, आत्महत्या या फिर स्वाभाविक मौत का खुलासा होगा।