हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गई। हादसे से प्लांट में काम करने वाले कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। यह हादसा यूनिवर्सल रेल मिल में हुआ जहां दुनिया की सबसे लंबी रेलपांतों का निर्माण होता है। दरअसल यूनिवर्सल रेल मिल के पटरी स्टैंपिंग मशीन से उछलकर रेलपांच बाहर निकल गई और जमीन से करीब 15 फीट की ऊंचाई पर फंस गई। यह सबकुछ इतना अचानक हुआ कि किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि इस हादसे के बाद आग लग गई जिसके लिए फायर ब्रिगेड को मौके पर आना पड़ा। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। इस दौरान प्रोडक्शन का काम रुक गया।
मिली जानकारी के अनुसार यूनिवर्सल रेल में शनिवार की सुबह रेलपांत मशीन से उछलकर 15 फीट की ऊंचाई पर फंस गया। अचानक मशीन से निकलगर रेलपांत छिटक गया और केबिन की ओर उछला। दहकती हुई रेल पटरी उछलते हुए केबिन की छत पर टिक गई। हालांकि रेलपांत केबिन के भीतर नहीं घुसा। केबिन के अंदर कर्मचारी थे और यदि ऐसा होता तो कई लोगों की जान जा सकती थी। रोलिंग टेबल से बाहर निकलने की वजह से स्टैंपिंग मशीन के मोटर को भी नुकसान किया। इस दौरान हाइड्रोलिंक सिस्टम को चलाने वाले सिस्टम को भी नुकसान पहुंचा। हादसे के बाद कर्मचारियों में अफरा तफरी का माहौल था। वहीं घटना की सूचना के बाद बीएसपी के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
हाइड्रोलिक हॉज पाइप जली, रोलिंग भी हुआ बंद
बताया जा रहा है कि दहकती रेलपांत के उछलकर गिरने से हाइड्रोलिक हॉज पाइप जल गई है। जिसके कारण रोलिंग को बंद करना पड़ा। इसके कारण वहां वायर सहित कई सामान में आग लग गया। इस दौरान अफरा तफरी मच गई और कर्मचारी वहां से भाग निकले। हड़कंप मच गया। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। केबिन के छत पर फंसे दहकते रेलपांत को ठंडा किया गया और बाद में कटर से काटकर इसे वहां से हटाया गया। इसके बाद स्टैंपिंग मशीन पर दोबारा काम शुरू हो सका। इतना बड़ा हादासा होने के बाद भी किसी कर्मचारी को चोट नहीं आई इससे बीएसपी प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। बहरहाल पटरी मशीन से उछलकर बाहर कैसे निकली इसकी जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
बता दें भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्सल रेल मिल में दुनिया की सबसे लंबी रेलपांतों का निर्माण किया जाता है। यहां पर लगातार पटरियां बनाने का काम चलता रहता है। यूआरएम में 130 मीटर की सिंगल पीस की रेल पटरी बनती है। दूसरे नंबर पर 121 मीटर की जिंदल और तीसरे नंबर पर आस्ट्रिया 120 मीटर की रेल पटरी बनाता है। यूआरएम में इससे पहले में इस प्रकार का हादसा हो चुका है। उस दौरान टेबल से हटने की वजह से टेस्टिंग रूम तक रेल पटरी घुस गई थी। उक्त हादसे में भी कर्मचारी बाल-बाल बचे थे।