हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
दिल्ली। देशभर के करोड़ों किसानों के लिए अच्छी खबर है। मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना प्रधानमंत्री किसान योजना की 14वीं किस्त का पैसा जल्द ही जारी किया जाएगा। देशभर के करीब 8.5 करोड़ किसान लंबे समय से इस योजना की अगली किस्त के पैसे का इंतजार कर रहे थे।
केंद्र सरकार ने किसानों का इंतजार खत्म करते हुए कहा है कि योजना की अगली किस्त (प्रधानमंत्री किसान योजना 14वीं किस्त) का पैसा 28 जुलाई 2023 को ट्रांसफर किया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल किसानों के खाते में 6,000 रुपये ट्रांसफर करती है. यह आर्थिक मदद गरीब किसानों को दी जाती है।
सरकार की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इस योजना के तहत अगली किस्त 28 जुलाई 2023 को राजस्थान के नागौर जिले से डीबीटी के जरिए किसानों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 3 लाख किसान हिस्सा लेंगे। ऐसे में सभी के खाते में 2,000 रुपये की अगली किस्त आएगी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत हर साल 6,000 रुपये की रकम साल में तीन बार 2,000-2,000 रुपये की किस्तों में जारी की जाती है. इससे पहले सरकार ने 27 फरवरी को कर्नाटक से इस योजना की 13वीं किस्त जारी की थी। इस पैसे का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके खाते आधार और एनपीसीआई से जुड़े होंगे।