हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। बीएसपी टाउनशिप में शनिवार को दो बदमाशों की शर्मनाक करतूत सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। सड़क पर घूम रही गाय की बछिया को दो बदमाश युवक उठाकर बाइक से भाग गए। घटना सेक्टर-1 की है जहां इस करतूत को अंजाम दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है। मामले में भट्टी पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 1 में क्वार्टर नंबर 16/बी सड़क 2 व 1 के पास शनिवार दोपहर 2.40 बजे मोटर साइकिल सवार दो युवक पहुंचे। इस दौरान एक युवक बाइक चालू कर रखा था। इसके बाद पीछे बैठा युवक तेजी से उतरा और गाय के साथ खड़ी बछिया को उठाकर मोटर साइकिल पर सवार होकर भाग निकला। इस दौरान गाय मोटर साइकिल सवार बदमाशों का पीछा किया लेकिन वे तेजी से भाग गए। दोनों युवक पावरहाउस रेलवे अण्डरब्रिज के रास्ते से होकर भाग निकले। बताया जा रहा है कि दोनों बाइक सवार इससे पहले सी मार्केट में भी बछिया को उठाने का प्रयास किया लेकिन लोगों की मौजूदगी के कारण वे भाग गए। इध इस मामले में पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।