हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर। आरक्षण पर छत्तीसगढ़ सरकार को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की पीठ ने 58 फीसदी आरक्षण पर रोक हटा दी है। इससे नियुक्तियों पर रास्ता साफ हो गया है। बताया गया कि पिछले सालभर से नियुक्तियां नहीं हो पा रही थी। कई विभागों में तो नियुक्तियों के बाद आदेश जारी नहीं हो पा रहे हैं। हाईकोर्ट ने 50 फीसदी से अधिक आरक्षण पर रोक हटा दी थी।
सीएम ने ट्वीट कर 58 प्रतिशत आरक्षण पर हाईकोर्ट के फैसले पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाने के निर्णय का हम सब स्वागत करते हैं। पर छत्तीसगढ़ के युवाओं के खिलाफ भाजपा के षड्यंत्र के विरूद्ध हमारा संघर्ष जारी रहेगा। राज्यपाल नए विधेयक पर हस्ताक्षर करें तभी सही न्याय मिलेगा।