हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bijapur latest news : भाजपा नेता का अपहरण कर जान लेने का प्रयास


Bijapur latest news : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां नक्सलियों ने एक भाजपा नेता का अपहरण किया और फिर उनकी जान लेने का प्रयास किया। नक्सली उन्हें मृत समझकर सड़क किनारे फेंक गए थे।

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने बीजेपी नेता महेश गोटा पर का रविवार को अपहरण किया था। उन्हें सड़क किनारे पड़ा देखकर आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने उन्हें जगदलपुर डिमरापाल रेफर कर दिया है। महेश गोटा की बेटी ने नक्सलियों ने उनके पिता को छोड़ने की अपील की थी लेकिन नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव से लगे ग्राम जोंधरा में भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची खुज्जी विधायक छन्नी साहू पर एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में विधायक छन्नी के दाए हाथ की कलाई में चोंट लगी थी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।