हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bijapur News : पेड़ की छांव में ही करानी पड़ी प्रसव पीड़ा से अत्यंत व्याकुल मरीज की डिलीवरी


Bijapur News बीजापुर ! ग्राम पेद्दागेलूर निवासी महिला लेखम जोगी पति लेखम मंगू प्रसव पीड़ा से अत्यंत व्याकुल व गंभीर हालत में गांव वालों के साथ उनके सहयोग से तर्रेम अस्पताल जा रही थी। तर्रेम अस्पताल जाने के दौरान मरीज की हालत लगातार खराब होती जा रही थी ।

153 वाहिनी चिन्नागेलुर कैम्प प्रभारी को जब इस बात का पता चला तो कैंप कमांडर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियो व अन्य कार्मिकों के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए मरीज की जान का खतरा को देखते हुए मरीज को कैंप अस्पताल लाने का प्रयास किया ताकि मरीज का कैंप अस्पताल में प्रसव कराया जा सके। लेकिन मरीज इतनी क्रिटिकल अवस्था में थी कि उसकी डिलीवरी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से सड़क किनारे पेड़ की छांव में ही करानी पड़ी।

प्रसूता लेखम जोगी ने प्रसव पश्चात एक स्वस्थ बालिका को जन्म दिया । प्रसव के उपरांत जच्चा बच्चा दोनों को एंबुलेंस बुलाकर बेहतर उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासागुड़ा भेजा गया है । केंद्रीय रिजर्व पुलिस के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा जिस तरह से सीमित समय और सीमित संसाधनों में मरीज की जान बचाई गई व सफल प्रसव कराया गया उससे आम जनता में केरिपु को लेकर हर्ष का वातावरण है तथा केरिपु बल पर भरोसा बढ़ा है । इस संबंध में कमांडेंट 153 बटालियन ने बताया कि नवजात बच्ची के बेहतर पालन पोषण व शिक्षा संबंधी समस्त इंतजाम के लिए केरिपु द्वारा सहयोग दिया जाएगा। दोपहर बाद लड़की के परिजन व गांव वाले कैंप पहुंचे तथा कैंप के अधिकारियों से लड़की का नामकरण करने का आग्रह किया। तदोपरान्त कैंप कमांडर व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी ने सहर्ष लड़की का नाम “भारती” रखने का सुझाव दिया जिसे परिवार वालों ने सहर्ष स्वीकार किया ।