हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। तेज आवाज व मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक चलाने वालों पर ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की है। सोमवार को यातायात विभाग द्वारा ऐसे 8 वाहन चालकों से मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत जुर्माना लगाया। यही नहीं बाइक से साइलेंसर भी अलग करवाकर जब्त किया गया। उक्त सभी वाहनों के संबंध में यातायात पुलिस को वाट्सएप के जरिए शिकायतें मिली थी।
बता दें शहर में सुरक्षित यातायात के लिए दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर यातायात विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को डीएसपी सतीश ठाकुर व सदानंद विध्यराज के नेतृत्व में सोशल मीडिया में मिल रही शिकायतों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सिविक सेन्टर भिलाई में यातायात पुलिस द्वारा कुल 8 बुलेट चालकों पर कार्रवाई की गई। उक्त सभी बुलेट में मोडिफाई सायलेंसर लगाया गया था। इससे रास्ते में चल रहे अन्य वाहन चालकों को काफी दिक्कतें होती हैं।
भेजा जा रहा नोटिस
यातायात पुलिस दुर्ग निरंतर प्राप्त ऐसे शिकायत फोटो वीडियों के आधार पर वाहन के नंबर से संबंधित वाहन मालिक का पता कर नोटिस जारी की जा रही है और चालक को यातायात कार्यालय बुलाकर समझाईश देते हुए कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान संबंधित वाहन चालक का लायसेंस भी निलंबित कराया जा रहा है। यातायात पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि अपने बच्चो को ऐसी लापरवाही करने से मना करे एवं उन पर विशेष ध्यान दें। कहीं आपके बच्चे बिना नंबर के वाहन एवं रस ड्राइविंग तो नहीं कर रहे है। ऐसा कोई वाहन चालक जो जानबूझकर लापरवाही से गाड़ी चला रहा है या मोडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग कर रहा है तो वाहन की फोटो या वीडियो यातायात हेल्प लाईन नंबर 9479192029 पर भेजें।