हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bilaspur Airport : बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा 31 अक्टूबर से


Bilaspur Airport: बिलासपुर। बिलासपुर से नई दिल्ली के लिए सीधी हवाई सेवा 31 अक्टूबर से शुरू होगी। पांच दिन के ट्रायल में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद एलायंस एयर कंपनी ने इसे विंटर शेड्यूल में शामिल कर लिया है। अब सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दिल्ली के लिए सीधी उड़ान की सुविधा मिलेगी।

Bilaspur Airport: एलायंस एयर कंपनी ने 5 से 8 अक्टूबर तक बिलासपुर-दिल्ली की सीधी फ्लाइट के लिए ट्रायल किया था। महज पांच दिन के ट्रायल में ही कंपनी को बेहतर रिस्पॉन्स मिला और ज्यादातर सीटें फुल रहीं।

Bilaspur Airport: एयर कंपनी ने बिलासपुर से दिल्ली के लिए नई उड़ान को विंटर शेड्यूल में शामिल किया है। अब 31 अक्टूबर से सप्ताह में तीन दिन यात्रियों को दिल्ली के लिए सीधी हवाई सुविधा मिलेगी। फ्लाइट दिल्ली से सुबह 9 बजे टेक ऑफ करेगी और सुबह 11:15 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। बिलासपुर से दिल्ली के लिए दोपहर 3:15 बजे उड़ान भरेगी और शाम 5:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Bilaspur Airport: दिल्ली के लिए बिलासपुर से सीधी फ्लाइट नहीं है। अभी प्रयागराज और जबलपुर से होकर दिल्ली के लिए फ्लाइट है, जिसमें करीब साढ़े 3 घंटे का वक्त लगता है। बिलासपुर से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने पर यात्री महज 2 घंटे 5 मिनट में ही अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे, जिससे उनका समय भी बचेगा।