हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bilaspur Big News : कॉपीराइट उल्लंघन के नाम पर फर्जी एजेंट बने घूम रहे 2 युवकों को लेकर थाने पहुंचे व्यापारी


Bilaspur Big News : बिलासपुर ! मंगलवार को पूरा दिन बिलासपुर के सिटी कोतवाली में कॉपीराइट उल्लंघन के मामले को लेकर ड्रामा चलता रहा… आज सिंधी समाज के व्यापारी बड़ी संख्या में एक साथ 2 युवकों को लेकर थाने पहुंचे… और उन पर आरोप लगाया कि बिना किसी दस्तावेज़ के फर्जी आधार पर वे कॉपीराइट उल्लंघन के नाम पर फर्जी एजेंट बने घूम रहे हैं और उगाही का काम कर रहे हैं… दरअसल ये युवक अपने आप को जानी मानी कंपनी पूमा (Puma) के एजेंट बता रहे हैं…

Bilaspur Big News : जो बीते कुछ दिनों से शहर की अलग-अलग दुकानों में घूम-घूम कर कंपनी के नकली उत्पादों की जांच कर रहे थे… किसी भी उन्होंने एक दुकानदार से नकली सामान जब्त भी किए… आज भी वह ऐसी ही जांच पर निकले थे जिस दौरान व्यापारियों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा… खुद को कंपनी का एजेंट बता रही युवकों का कहना है कि उन्हें झूठी साजिश के तहत फसाया जा रहा है… इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और सभी पहलुओं पर जांच करने की बात कही है…