हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bilaspur Breaking : वेंटिलेटर मेडिकल कॉलेज ‘CIMS’ बीमार


Bilaspur Breaking :  बिलासपुर ! बिलासपुर संभाग के सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज ‘CIMS’ इन दिनों बीमार है. यहां की व्यवस्था और इक्विपमेंट इन दिनों वेंटिलेटर में सांसे गिन रहे हैं. बदहाल चिकित्सा सुविधा की वजह से दूरस्थ अंचलों से आने वाले मरीजों का उपचार नहीं हो पा रहा है. सिम्स की बदहाली और अव्यवस्था को देखते हुए हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. जिसके बाद व्यवस्था में सुधार लाने की कवायद प्रशासन स्तर पर शुरू कर दी गई है. मौजूदा स्थिति में सिम्स की खामियों को सामने लाया जा रहा है.

Bilaspur Breaking :   ताकि इन्हें दूर कर सिम्स की व्यवस्था को दूरुस्त किया जा सके. इसी को लेकर स्वास्थ्य सचिव पी. दयानंद सिम्स का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्हें लगभग सभी डिपार्टमेंट में खामियां मिलीं. लचर व्यवस्था से सभी को यह समझ आ गया कि सिम्स के संचालन में अधिकारी उदासीन रवैया अपना रहे हैं… और तमाम संसाधन व सुविधा होने के बाद भी इस अस्पताल में मरीज मिलने वाली सुविधाओं से अक्सर वंचित हो रहे हैं. लगातार सामने आ रही अव्यवस्था को देखते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है…