हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

एक जून से शुरू होगी बिलासपुर से जगदलपुर सीधी विमानसेवा, चेम्बर ने जताया उड्डयन मंत्री सिंधिया का आभार


भिलाई। छत्तीसगढ़ में विमान सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है। रायपुर के बाद बिलासपुर में बिलसादेवी एयरपोर्ट व जगदलपुर में मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट का विस्तार भी किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के दुरस्त क्षेत्र बस्तर संभाग को जोड़ने जगदलपुर का एयरपोर्ट महत्वपूर्ण हो गया है। इस बीच बिलासपुर से जगदलपुर के बीच 1 जून से सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताया है।

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि बिलासपुर से जगदलपुर सीधी विमान सेवा के लिए चेम्बर द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि जगदलपुर के लिए 1 जून से सीधी विमान सेवा शुरू होने जा रही है। चेंबर ने इस पहल के लिए नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया। पूर्व में चेंबर ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को जगदलपुर विमान सेवा शुरू करने हेतु ज्ञापन सौंपा था ताकि घरेलू  एवं अंतर्राज्यीय उड़ानों की संख्या में वृद्धि हो तथा प्रदेश में बढ़ रहे हवाई यात्रियों को भी इसका लाभ मिले।

इस पहल से छत्तीसगढ़ राज्य के दुरांचल में स्थित जगदलपुर(बस्तर) का प्रदेश एवं अन्य राज्यों के साथ कनेक्टिविटी बढ़ेगी। बिलासपुर-जगदलपुर के लिए फ्लाइट शुरू होना शहरवासियों के लिए काफी बेहतर साबित होगा। बिलासपुर और रायपुर के बाद जगदलपुर के लिए टूरिज्म की संभावना काफी अधिक है क्योंकि जगदलपुर प्राकृतिक और सांस्कृतिक विविधता से भरा हुआ है। बिलासपुर से जगदलपुर के लिए फ्लाइट शुरू होने से इसे बढ़ावा मिलना तय है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्र, शिवराज शर्मा, विनय सिंह, शंकर सचदेव, सुधाकर शुक्ला, चिन्ना राव, अखराज ओस्तवाल, भूषण अदलखा और सुनील मिश्रा सभी व्यापारियों ने इस कदम का स्वागत किया।