हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Bjp Latest News : छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉपरेरेशन के एमडी को हटाने भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र


Bjp Latest News : रायपुर। भाजपा ने मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली को पत्र भेजकर आयुक्त आबकारी विभाग, विशेष सचिव (स्वतंत्रत प्रभार), एमडी छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉपरेरेशन को हटाने की मांग की है। इस पद पर एक ही आईएएस महादेव कावरे पदस्थ हैं। भाजपा ने छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव 2023 पूर्ण होने तक भारत सरकार या अन्य राज्य के आईएएस की पोस्टिंग की मांग की है।


Bjp Latest News : भाजपा के निर्वाचन कार्य संबंधी समिति के संयोजक डॉ. विजय शंकर मिश्रा ने यह पत्र ईमेल किया है । इसमें उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉपरेरेशन के शराब दुकान में अवैधानिक शराब की विक्री को रोकने हेतु सभी शराब दुकानों में सी.सी.टी.वी. तथा ट्रेक एंड ट्रेक सिस्टम लगाया गया था। किन्तु दुकानों के सी.सी.टी.वी. तथा ट्रेक एंड ट्रेक सिस्टम ख़राब है। इन्हें ठीक कर चालू नहीं किया जा रहा हैं।

दुकानों से सेल्समैन अवैध रूप से बेच रहे हैं जो चुनाव में उपयोग हो रहा हैं। इस प्रकार कि गलत विक्री को उपरोक्त अधिकारी नहीं रोक पा रहें और दुकान का सी.सी.टी.वी. तथा ट्रेक एंड ट्रेक सिस्टम को ठीक नहीं हो रहा है। इससे छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष नहीं हो पायेगा।

Bjp Latest News : पूर्व में आयुक्त आबकारी विभाग, विशेष सचिव (स्वतंत्रता प्रभार ) तथा प्रबंधन संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉपरेरेशन में पदस्थ अधिकारी पर भ्रष्टाचार के मामले में ईडी में अपराध पंजीकृत हुआ तथा कुछ आरोपी को जेल भी हुईं पूर्व में हुईं ईडी. जाँच में छत्तीसगढ शराब भ्रष्टाचार को सत्यापित करती हैं शराब घोटाले का मामला वर्तमान में न्यायालय में हैं।