हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Breaking news सक्ती ! थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जांमपाली में गुरुवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हारवेश्टर चालक के कहने पर जाम पाली जा रहे युवक ने तार को हटाया हटाने के बाद जैसे ही युवक उतरने वाला था उसी समय हार्वेस्टर चालक ने वाहन को चला दिया जिससे इलेवन केवी तार में युवक उलझ कर करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई सोनू कुमार किसी काम से जामपाली जा रहा था तभी प्राथमिक स्कूल के पास हार्वेस्टर चालक की लापरवाही एवं युवक को तार हटाने कहा गया जिससे 11 केवी तार के करेंट की चपेट में आने से सोनू सिदार पिता सुरेंद्र सिदार उम्र 22 वर्ष है।
Breaking news सोनू सिदार सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम अचानकपुर के रहने वाला युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। घटना सक्ती थाना क्षेत्र के ग्राम जामपाली की है। पुलिस द्वारा मर्ग कायम का हार्वेस्टर को जप्ती बनाकर युवक का पीएम कराकर लाश को परिजनों को सौंप दिया गया पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई की जा रही है