हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। नेशनल हाइवे पर कुम्हारी स्थित फ्लाईओवर पर 8 से 13 जनवरी तक आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। कुम्हारी ओवर ब्रिज के दुर्ग से रायपुर की ओर लोड टेस्टिंग सोमवार से शुरू की जाएगी। इसे देखते हुए वाहन चालकों के लिए ओवर ब्रिज आगामी 06 दिनो के लिए बंद रहेगा। इस दौरान जाम की स्थिति से बचने के लिए यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा रायपुर दुर्ग आने-जाने वाले हल्के चार पहिया वाहन (कार, जीप, सूमो, माल वाहक) एवं दो पहिया वाहन चालक वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।
यातायात पुलिस दुर्ग (दुर्ग-भिलाई) के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि रायपुर आना-जाना करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा दिये गये अपने-अपने क्षेत्र के वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें और अपना समय एवं ईधन दोनो का बचत करें और जाम की स्थिति से बचे।