हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
दुर्ग। शहर के गया नगर इलाके में रविवार देर रात गाय के बछडे का सिर मिलने पर बवाल मच गया। हिंदू वादी संगठनों ने इसके विरोध में देर रात को कोतवाली थाने का घेराव कर दिया। सैकड़ों की संख्या में विश्व हिंन्दू परिषद, बजरंग दल व अन्य संगठन के लोगों ने जमकर हंगामा किया और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बीच कोतवाली थाना परिसर में पुलिस फोर्स भी भारी संख्या में तैनात हो गई और प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। देर रात तक हंगामा चलता रहा। वहीं इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया और इसकी जांच के लिए विशेष टीम भी बनाई।
मिली जानकारी के अनुसार गया नगर पानी टंकी के पास कुछ लोगों ने कुत्ते को बछड़े का सिर ले जाते देखा। हिंदू संगठन के लोगों ने जब बछड़े का कटा हुआ सिर बस्ती में देखा तो उन्होंने इसे लेकर विरोध करना शुरू कर दिया। सिर लेकर दुर्ग कलेक्टोरेट के सामने पटेल चौक पहुंचे और वहां रखकर प्रदर्शन करने लगे। मामला बढ़ता देख पुलिस बछड़े का सिर उठाकर थाने ले आई। इसके बाद देर रात सैकड़ों की संख्या में हिंदूवादी संगठन के लोग थाने पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख दूसरे थाने के बल को भी कोतवाली थाने बुलाया गया। पुलिस व प्रदर्शन कारियों के बीच धक्कामुक्की भी हुई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए बल प्रयोग भी किया। इस दौरान कोतवाली थाने से हटकर प्रदर्शनकारी पटेल चौक पर जमा हो गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। देर रात तक यहां हंगामा होता रहा।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। एएसपी दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि रात लगभग 7:30 बजे सूचना मिली की थाना कोतवाली के गिरधारी नगर आम रोड पानी टंकी के पास प्रिंस कसेर को एक गो वंशीय सिर मिला है। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस वहाँ पर पहुंची और उस गौ वंश के सिर को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। परंतु लोगो के भीड़ द्वारा गोवंशीय सिर को पुलिस के समझाने के बावजूद उन्हें न देकर उसे लेकर पटेल चौक पर लाकर प्रदर्शन करने का प्रयास किया। जिसे पुलिस के द्वारा समझा के थाने ले आया गया और पुलिस के द्वारा तत्काल इस पर एफआईआर लिया गया और जाँच की जा रही है।
विवेचना के दौरान जिसकी भी गलती पाई जायेगी उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस सबके बीच भीड़ के कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल को खराब कर रोड जाम करने और पथराव का प्रयास किया गया । जिस पर पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग कर उन्हें मौके से हटाया गया और माहौल की शांत कराया गया। मामले को प्राथमिकता में रखते हुए शीघ्र विवेचना के लिए टीम गठित किया गया है। प्रथम दृष्टया एक कुत्ते द्वारा उस गौ वंश के सिर को घटना स्थल पे लाते हुए कैमरा फुटेज में देखा गया है।