हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में एटीएम सेंटर में सेंधमारी की गई। अज्ञात बदमाश ने एटीएम में तोड़फोड़ की और लॉकर तोड़ने का प्रयास किया। एटीएम का लॉकर नहीं टूटा ने सीसी टीवी कैमरा व अलार्म को उखाड़कर ले गया। इस मामले में बैंक की ओर से शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार आधी रात की बताई जा रही है। जिस एटीएम में सेंधमारी की गई वह सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया का था। बैंक की कोटा ब्रांच मैनेजर सत्यवती बेहरा ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 24 दिसम्बर की रात डेढ़ बजे के करीब चोर ने बमलेश्वरी नगर मेन रोड स्थित एटीएम के अंदर घुसा। उसने पहले एटीएम के लॉकर वाले हिस्से के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की। जब वह सफल नहीं हो पाया तो एटीएम के अंदर लगे 2 सीसीटीवी कैमरे और अलार्म को उखाड़ दिया। शिकायत मिलने पर गुढ़ियारी पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।