हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

CG Crime : छोटे ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, बार बार की पिटाई से था परेशान


महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में हत्या का खौफनाक मामला सामने आया है। यहां छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या की वजह मां की देखभाल को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है। हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही थाने में सरेंडर कर दिया है। मामला सिरपुर चौकी इलाके की है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार रात की बताई जा रही है। सिरपुर चौकी में खून से लथपथ शख्स को देख पुलिस हैरान रह गई। चौकी पहुंचकर उसने अपना नाम पीलूराम ध्रुव (35) बताया। उसने बताया कि उसने अपने बडे़ भाई पीलाराम ध्रुव (38) की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। थाने में आरोपी को हिरासत में लेकर वे तत्काल घटना स्थल पहुंचे। जहां पीलाराम की लाश खटिया पर पड़ी थी।  पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

दोनों में हुआ था जमकर विवाद
पुलिस की पूछताछ में आरोपी पीलूराम ने बताया कि रविवार की रात को दोनों भाइयों में शराब के नशे में जमकर विवाद हुआ। इस दौरान बडे़ भाई पीलाराम ने पीलूराम की जमकर पिटाई की जिससे वह नाराज था। पिटाई से आहत होकर उसने अपने कमरे में सो रही मां को अंदर बंद करके बाहर से कुंडी लगा दी। वहीं नशे के कारण बड़ा भाई खटिया पर सो रहा था। इसके बाद पीलूराम ने घर में रखे कुल्हाड़ी से बड़े भाई के सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने यह भी बताया कि बड़ा भाई बेवजह मारपीट करता था। घटना के समय मृतक की पत्नी बच्चों को लेकर मायके गई थी। घर पर केवल बुजुर्ग मां ही थी।