हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

cg naxal voilence: नक्सलियों ने कर दिया jio मोबाइल टावर को आग के हवाले


cg naxal voilence: छतीसगढ़ में नक्सलियों ने फिर अपनी उपस्थ्ति दर्ज कराइ है यहाँ नक्सलियों ने jio मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है। घटना नारायणपुर और बारसूर के बीच ही है। वहीँ नक्सलियों ने पर्चे भी फेके है जानकरी के अनुसार उसी जगह पर 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मनाने के लिए पोस्टर भी फेंके हैं। इस वारदात को पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने अंजाम दिया है।