हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
CG Politics:रायपुर। बीजेपी राज्यसभा सांसद सरोज पांडे आज प्रेसवार्ता ली। इस दौरान उन्होंने कहा.. स्थापना दिवस की आप सभी को बधाई देती हूं।
वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा-कांग्रेस पार्टी में बहुत बड़ा विज्ञापन छपा है, जो लोग कहते वो लोग को छत्तीसगढ़ के बारे में पता नहीं होता है, और कह देते है।
जयराम रमेश के बयान पर कहा, धान खरीदी के लिए केंद्र सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी रकम देती है और राज्य सरकार ने 6 सौ देते है.मैं जय राम रमेश में धन्यवाद देती हंू उन्होंने सच कहा है.
CG Politics:कांग्रेस पार्टी के सीएम कर्जा माफ करेंगे कह रहे हैं। उन्होंने पहले भी घोषणा किए थे, लेकिन पहले वाले कर्जा माफ नहीं किया है और फिर से कर्जा माफ कहने की बात कर रही है। लगातार कांग्रेस जुमला फेंकते है,कोई कुछ नहीं करते है.
कांग्रेस नेत्री आई थी कुछ दिन पहले उन्होंने कहा था, पीजी, मेडिकल की पढ़ाई फ्री देंगे करके बात कर रही है.अपने यहां 12वीं की पढ़ाई मुफ्त है फिर कौन सी शिक्षा फ्री देने की बात कर रही है. इससे साफ जाहिर होता है कि सीएम झूठ बोलते है.
पिछले बार कह रहे थे कांग्रेस 4 गैस सिलेंडर फ्री देंगे बोले थे, लेकिन अभी तक महिला को नहीं मिला है. सरोज पांडेय ने पूछा… जो महिला को 4 फ्री गैस सिलेंडर देने के वादे किए थे वो कहा है, 5 साल बीत गया, लेकिन अभी तक कहा मिला है।
बिजली हाफ को लेकर कहा.. कांग्रेस ने कहा था, बिजली हाफ कही थी लेकिन यहा कोई हाफ नहीं किया है. कांग्रेस पार्टी पीएम आवास को जनता के साथ विश्वाश घात किया है.
महिला सह सहायता समूह के कर्जा माफ होगी करके कहा था, लेकिन आपने नहीं किए पूरी और फिर से कर्जा माफ करने का बात कह रहे है. 1 लाख महिला लोगों को कर्जा माफी की बात कही थी.
आज के विज्ञापन छपा है, 7 सौ ग्रामीण उद्यान लगाएंगे करके लेकिन लगाते नहीं है पिछले बार फिर 2 सौ कहा था, लेकिन लगा नहीं.
आगे कहा कि, 5 सालों में कांग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र पूरे नहीं किए, सिर्फ वादे खिलाफी करते है, एक भी पूरे नहीं करते है.