हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

CGPSC : सीजीपीएससी के रिजल्ट जारी : 625 को चुना गया इंटरव्यू के लिए


CGPSC : रायपुर। सीजीपीएससी स्टेट सर्विस मेंस एग्जाम 2022 के लिखित परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। बुधवार को परीक्षा परिणाम सीजीपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए। यह परीक्षा 19 अलग-अलग विभागों के 210 पदों के लिए ली गई थी। जिसमें डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी जैसे पदों पर भर्ती होनी है। https://psc.cg.gov.in/htm/Results.html इस लिंक पर देख सकते हैं रिजल्ट।

सीजीपीएससी की ओर जारी की गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 3095 अभ्यर्थियों ने अभ्यर्थी शामिल हुए थे। 15 से 18 जून के बीच में परीक्षा ली गई थी। परीक्षा परिणाम के आधार पर कुल 625 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए चुना गया है। इंटरव्यू के लिए आयोग की वेबसाइट पर अलग से जानकारी दी जाएगी। इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को 1 दिन पहले अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा। जो कैंडिडेट डॉक्यूमेंट सत्यापन नहीं करवा पाएंगे उन्हें इंटरव्यू में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी ।