हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Chhath festival “छठ पर्व” पर ट्रैफिक व्यवस्था एवं वाहन डायवर्सन , भारी वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध


Chhath festival बिलासपुर ! भोजपुरी समाज के द्वारा सूर्य उपासना का पर्व “छठ महापर्व” मनाया जाएगा इस दौरान छठ पर्व में बिलासपुर शहर एवं आसपास क्षेत्र के निवास करने वाले समाज के लोगों द्वारा भारी संख्या में छठ घाट पहुंचकर पूजा अर्चना किया जाता है।

इस दौरान छठ घाट रोड में छठी लोगों को छोड़कर 19 नवंबर के दोपहर 12:00 बजे से 20 नवंबर के दोपहर 12:00 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा।

जन सुविधा हेतु निम्नलिखित वाहनों का डायवर्सन किया जाएगा➖

Chhath festival 1️⃣ महमंद मोड भारी वाहन डायवर्सन➖महमंद मोड़ से सभी प्रकार के भारी वाहनों का शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, इस प्रकार सभी परिवहन सिरगिटट्टी होकर आगे की यात्रा तय कर करेगी।

2️⃣ मोपका चौक भारी वाहन डायवर्सन➖ मौपका चौक से सभी प्रकार के भारी वाहनों को शहर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, सभी भारी वाहनों से सेंदरी मौपका बाईपास होकर आगे की यात्रा तय करेगी।

3️⃣ राजकिशोर नगर छठ घाट कार आदि वाहन डायवर्सन➖ इस तिराहे से सभी प्रकार के कार आदि वाहनों को डायवर्सन किया जावेगा,जो की आर0 के0 नगर लिंगियाडीह पुल, रोड से सरकंडा एवं दयालबंद की ओर आना जाना कर सकेंगे।

4️⃣ पुराना पावर हाउस कार एवं हल्के वाहन डायवर्सन➖ पुराना पावर हाउस से कार आदि हल्के वालों का छठ घाट कीओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा,जो गुरु नानक चौक,दयालबंद एवं लिंगियाड़ीह रोड से सरकंडा मौपका की ओर आवागमन कर सकेंगे।

Chhath festival 5️⃣ गुरुनानक चौक से कार एवं हल्के वाहन डायवर्सन➖ गुरुनानक चौक से कार आदि हल्के वाहनों का छठ घाट की ओर प्रवेश प्रतिबिंब रहेगा,जो दयालबंद एवं लिंगियाड़ीह रोड से सरकंडा मौपका की ओर आवागम कर सकेंगे कर सकेंगे।