हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के अनियमित कर्मचारी एवं उनके परिवार करेंगें भाजपा को वोट


Chhattisgarh रायपुर। सभी दैनिक वेतनभोगी, प्लेसमेंट, संविदा, मानदेय, कलेक्टर दर, श्रमायुक्त दर, ठेकाकर्मी, जाॅबदर अन्य प्रकार के अनियमित कर्मचारियों से अपील किया है कि विधानसभा चुनाव 2023 में पिछली सरकार पूरे 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी अनियमित कर्मचारियों का नियमितिकरण नहीं हुआ, 20,000 से अधिक नौकरी से निकाले गये साथियों की बहाली भी नहीं हुई और ना ही शासकीय विभागों से आउटसोर्सिंग पूर्णता बंद हुआ।

Chhattisgarh वर्तमान में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र (मोदी की गारंटी) में अनियमित कर्मचारियों के लिए 100 दिन के अंदर कमिटी बनाकर चरण बद्ध तरीके से नियमितीकरण करने एवं उस कमिटी में अनियमित कर्मचारी संघठन के पदाधिकारी को सदस्य बनाने की बात कह रही है। पहले भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वर्ष 2008 में 40000 दैनिक वेतन भोगियों को नियमित किया था और 1,60,000 शिक्षाकर्मियों का संविलियन किया है।
’बादल चाहे जितने घने हो सूर्य के प्रकाश को नहीं रोक सकते’ ।

Chhattisgarh यह चुनाव हम सभी अनियमित कर्मचारी महासंघ परिवार के लिए जीवन मरण का प्रश्न है।’
अनियमित कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष रवि गड़पाले ने सभी कर्मचारी एवं परिवार से अनुरोध है आप अपना, अपने परिवार,दोस्त,पड़ोस, परिचित सभी का बहुमूल्य मत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को देने के लिए प्रेरित करें। प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएं।