हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Chhattisgarh : आरोपियों ने मुंशी की आँखों में मिर्च डाल कर लाखों रुपये की लूट को दिया अंजाम


Chhattisgarh : जांजगीर। प्रदेश में कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी के ऑफिस में घुसकर लाखों रुपए की लूट कर ली। आरोपियों ने व्यवसायी के ऑफिस में घुसकर मुंशी की आँखों में मिर्च डाल दी और लूट की घटना को अंजाम दिया और 6 लाख 60 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए।

ये घटना रात में नहीं बल्कि दिन दहाड़े हुई है। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम में संदेह के दायरे में रखकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस को इस वारदात में आरोपियों के साथ राईस मिल के किसी स्टाफ के मिलीभगत का शक है।

जानकारी के मुताबिक लूट की ये वारदात अकलतरा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि अकलतरा में शर्मा राईस मिल संचालित है। यहां हिसाब-किताब और मुंशी का काम राखीराम कश्यप द्वारा किया जाता है। राखीराम कश्यप ने बताया कि रोज की तरह वह सुबह के वक्त अपने काम पर राईस मिल आ गया था।

सुबह 10ः50 बजे के लगभग वह ऑफिस में बैठा हुआ था। तभी हेलमेट लगाये सिक्योरिटी गार्ड की ड्रेस में दो लोग आफिस के अंदर पहुंचे। मुंशी कुछ समझ पाता,इतने में बदमाशों ने उसकी आंख में मिर्ची पाउडर डालकर काउंटर में रखे 6 लाख 60 हजार रुपये की लूटकर मौके से फरार हो गये। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।