हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरजपुर दतिमा के जंबूरी मैदान में आम सभा को करेंगे संबोधित


Chhattisgarh Assembly Election 2023 : सूरजपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेताओं के प्रदेश में ताबड़तोड़ दौरे जारी है. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरजपुर जिले के दौरे पर आ रहे है. पीएम दतिमा के जंबूरी मैदान में अयोजित भाजपा के कार्यक्रम में आम सभा को संबोधित करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में पहला दौरा है. इससे पहले साल 2012 में अंबिकापुर में निर्मित कृत्रिम लालकिले में उन्होंने एक बड़ी सभा को संबोधित किया था. उस समय वे प्रधानमंत्री नहीं थे. वहीं साल 2013 के विधानसभा चुनाव में सूरजपुर जिले में आए थे.

Chhattisgarh Assembly Election 2023 : पीएम मोदी का लगभग एक दशक के बाद छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में आना हो रहा है, जिसे लेकर तैयारियां जोर-शोर पर जारी है. यहां पीएम सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा के मतदाताओं को चुनावी आमसभा में साधने का कार्य करेंगे. कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा की भीड़ जुटने की संभावना है. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.


Chhattisgarh Assembly Election 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आमसभा सूरजपुर जिले के दतिमा जंबूरी मैदान पर सुबह 11 बजे से आयोजित है. वह हेलीकॉप्टर से सुबह 7 बजकर 50 मिनट में दिल्ली से रायपुर के लिए रवाना होकर 9 बजकर 40 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 9 बजकर 45 मिनट में रायपुर से सूरजपुर के लिए रवाना होकर 10 बजकर 45 मिनट पर दतिमा हेलीपेड पर पहुंचेंगे. यहां से करीब 10 बजकर 55 मिनट पर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे आमसभा को संबोधित कर 11 बजकर 55 मिनट पर दतिमा हेलीपैड से मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे.

करीब एक दशक बाद सूरजपुर आ रहे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2013 के बाद अब करीब एक दशक बाद सूरजपुर आ रहे है. बतौर प्रधानमंत्री वह पहली बार यहां आ रहे हैं. सरगुजा संभाग के छह जिले व 14 विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशी, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजन नरेंद्र मोदी को सुनने आमसभा में शामिल होंगे. इस मौके पर संभाग के सरगुजा, कोरिया, एमसीबी, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर जिले के 14 भाजपा उम्मीदवार व हजारों की संख्या में कार्यकर्ता यहां मौजूद रहेंगे.