हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

chhattisgarh assembly elections : मरवाही के 11 दावेदारों सहित करीब 100 कांग्रेसी नेताओं ने दिया इस्तीफा


chhattisgarh assembly elections : मरवाही. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. तीसरी सूची में 7 प्रत्याशियों के नाम शामिल है. कांग्रेस ने प्रदेश की सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के मरवाही में प्रत्याशी के नाम के ऐलान के बाद स्थानीय राजनीति गरमा गई है. राजनीतिक गलियारों में इन दिनों कांग्रेस के अंदर उठापोह की स्थिति बनी हुई है. कांग्रेस से मरवाही के 11 दावेदारों सहित करीब 100 कांग्रेसी नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. लगातार तेज हो रहे बगावत के सुर के पीछे का कारण स्थानीय तौर पर प्रत्याशी को नापसंद किया जाना है. मरवाही के करीब 100 से ज्यादा बगावती कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह को संयुक्त रूप से इस्तीफा सौंपा है.

दरअसल विधायक डॉक्टर के के ध्रुव को मरवाही से प्रत्याशी बनाए जाने से कार्यकर्ता नाराज है. नाराज कार्यकर्ताओं ने इसके चलते इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा का दौर शुरू होने के बाद अब इसके आगे भी जारी रहने का दावा किया जा रहा है. वहीं मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव की बात करें तो दूसरे लिस्ट में उनका नाम सामने आया था. इसके बाद दो दिनों में बिना दल-बल के उन्होंने निर्वाचन कार्यालय से नामांकन लेकर उसे जमा भी कर दिया.

मरवाही से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव के नामांकन जमा करने के बाद विरोध कर रहे कांग्रेसियों में नाराजगी और बढ़ गयी है. सोमवार को सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने जिला कांग्रेस कमेटी पहुंचकर इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले गुलाब सिंह राज, प्रताप मरावी, अजीत श्याम सहित कई नामी ग्रामीण चेहरे शामिल है.


chhattisgarh assembly elections : जिला कांग्रेस की ओर से इन लोगों के इस्तीफा को प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित कर आगे की कार्रवाई करने की बात संगठन की ओर से कही गई है. वहीं विरोध में उतरे दावेदारों ने कहा की 2020 उपचुनाव में हमे आश्वासन दिया गया था, लेकिन उन आश्वासनों पर कोई कार्यवाही नही हुई और इस दफे भी हमे ठगा गया. बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर दोबारा उतारा गया है और हमे यह स्वीकार नहीं. हम स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में गुलाब राज, अजीत श्याम या गजरूप सलाम को मैदान में उतारेंगे और डॉ के के ध्रुव को हराएंगे.