हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

chhattisgarh breaking प्रॉपर्टी बिकवाने का झांसा देकर फॉर्म हाउस में भिलाई की महिला के साथ गैंगरेप


chhattisgarh breaking भिलाई नगर । छत्तीसगढ़ की राजधानी से महज 20 किमी दूर अभनपुर के एक फॉर्म हाउस में भिलाई की महिला के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। इस महिला की प्रॉपर्टी बिकवाने का झांसा देकर 4 युवकों ने उसे फार्म हाउस बुलाया और दुष्कर्म किया है। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं। आरोपियों में दो प्रापर्टी डीलर रायपुर और दो अभनपुर क्षेत्र के रहवासी हैं। सभी चारों आरोपी जमीन खरीदी बिक्री का काम करते हैं।


पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहले महिला की जमीन बिकवाने में मदद करने की बात कह उससे पहचान बनाई फिर वे महिला को फॉर्म हाउस में लेकर गए और वहां उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़िता ने अभनपुर थाने में मंगलवार को घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।


chhattisgarh breaking आपको बता दें कि पीड़िता भिलाई की रहवासी है तथा उसके गांव के पास के इलाके में पति के नाम पर वर्षों पुरानी पुस्तैनी जमीन थी जिसे महिला बिकवाना चाहती थी। जानकारी यह भी सामने आई है कि सालों पुरानी जमीन होने की वजह से महिला को उसकी सटीक लोकेशन नहीं‌ मिल पा रही थी और इसी बात को लेकर प्रापर्टी डीलर्स ने उसे सहयोग का झांसा देते हुए मेल मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि जमीन‌ के सिलसिले में पहले महिला उसी इलाके के रहने वाले कुछ युवकों के संपर्क में आयी। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने महिला को जमीन बिकवाने का झांसा दिया।

chhattisgarh breaking उन्होंने 5 नवम्बर को जमीन दिखाने के बहाने खेत पर बने फार्म हाउस पर भिलाई से उसे बुलवाया और उसे अकेली पाकर उनकी नियत बिगड़ गयी। जिसके बाद 4 आरोपियों ने मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में अभनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर थाने पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रॉपर्टी बिकवाने का झांसा देकर 4 युवकों ने दुष्कर्म किया और मामले में सभी आरोपी फरार हैं हालांकि पुलिस आरोपियों के नाम नहीं बता रही और न ही मंगलवार, बुधवार को मीडिया को जारी होने वाले डीएसआर रिपोर्ट में इस घटना का उल्लेख किया गया है। पुलिस का कहना है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम रवाना की गयी है। आज शाम को पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेने का दावा भी किया है। पूछताछ के बाद वह गिरफ्तारी और मामले का खुलासा करेगी। यह भी बताया गया है कि इनमें से दो आरोपी महिला के परिचित हैं।