हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Chhattisgarh Football Federation : एनटीपीसी कोरबा में छत्तीसगढ़ फुटबाल फ़ैडरेशन द्वारा कोचिंग कैंप का आयोजन


Chhattisgarh Football Federation : कोरबा ! एनटीपीसी कोरबा प्रायोजक छत्तीसगढ़ फुटबाल फ़ैडरेशन द्वारा फुटबाल चैंपियनशिप/ टूर्नामेंट एवं कोचिंग कैंप दिनांक 15.08.2023 से सिपेट (CIPET), कोरबा में आयोजन किया जा रहा है।


इस फुटबाल के खेल कूद में तीन श्रेणियाँ है- सब-जूनियर गर्ल्स, जूनियर गर्ल्स तथा सीनियर गर्ल्स तथा इस कार्यक्रम के दो पहलू है- टूर्नामेंट एवं कोचिंग कैंप।


वर्तमान में 30-35 खिलाड़ियों को 21 दिन का कोचिंग कैंप प्रधान किया जा रहा है। इस कोचिंग कैंप के बाद वह राष्ट्रिय लेवेल पर छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व करेंगे। वह छत्तीसगढ़ राष्ट्र स्टेट फूटबाल टीम में शामिल होंगे।


यह 30-35 लड़कियाँ अंतर-ज़िला टूर्नामेंट के विजेता है। टूर्नामेंट में 5-6 टीमों ने भाग लिया जोकि 5 दिन तक चला।
एनटीपीसी कोरबा सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी तथा राष्ट्रीय टीम में चयन हेतु भरसक मेहनत करने का सुझाव दिया।