हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Chhattisgarh Professional Examination Board : सीबीएएस 23 के पदों पर भर्ती परीक्षा 29 अक्टूबर को दो पालियों में


Chhattisgarh Professional Examination Board : परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त करने आब्जर्वर नियुक्त

  Chhattisgarh Professional Examination Board :    दुर्ग...छत्तीसगढ़ व्यावयायिक परीक्षा मण्डल द्वारा सीबीएएस 23 के पदों पर भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 29 अक्टूबर को दो पालियों में प्रथम पाली सुबह 10 से 12.15 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2 से 4.15 बजे तक परीक्षा आयोजित की गई है। परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए अधिकारियों को आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्त आब्जर्वर व्याख्याता  शम्भू राम साहू शासकीय उ.मा.वि.सेक्टर 09 भिलाई को परीक्षा केन्द्र शासकीय वी.वाय.टी.पी.जी. ऑटोनामस कॉलेज एवं शासकीय डॉ. डब्ल्यूडब्ल्यू पतनकार गर्ल्स पी.जी. कॉलेज में नियुक्त किया गया है। व्याख्याता  केवल सिंह जायसवाल शासकीय उ.मा.वि.हथखोज को परीक्षा केन्द्र बीआईटी इलेक्ट्रॉनिक्स साईंस (ब्लॉक 1) कालेज, प्राचार्य  नौशाद खान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल फरीद नगर को परीक्षा केन्द्र मनशा कॉलेज आफ एजुकेशन कुरूद रोड कोहका, व्याख्याता  जगदीश दिल्लीवार शासकीय उ.मा.वि.सुरडुंग को परीक्षा केन्द्र लक्ष्मी नारायण विद्यापीठ हायर सेकेण्डरी स्कूल में नियुक्त किया गया है।
      इसी प्रकार व्याख्याता  ओपी राजपूत शासकीय आदर्श क.उ.मा.वि. को खालसा हायर सेकेण्डरी पब्लिक स्कूल एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल दीपक नगर, उप प्राचार्य  राजू गुप्ता शासकीय उ.मा.वि. केम्प-1 को विश्वदीप सेकेण्डरी स्कूल पदमनाभपुर एवं सेठ बद्रीलाल खण्डेवाल शिक्षा महाविद्यालय उतई, व्याख्याता श्रीमती जयंती विनोद शासकीय उ.मा.वि.खोपली को शासकीय जेआरडी हायर सेकेण्डरी स्कूल, व्याख्याता श्रीमती माधुरी बिजोरिया शासकीय उ.मा.वि. खोपली को शासकीय आदर्श गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, व्याख्याता  प्रदीप कुमार भाष्करवार को सेठ रतनचंद सुराना आर्ट एंड कामर्स कॉलेज उतई एवं सेठ आरसीएस लॉ कालेज को नियुक्त किया गया है।
         व्याख्याता श्रीमती भोज लता गंजीर को सन शाइन हायर सेकेण्डरी स्कूल, व्याख्याता  आर.के.साहू को  शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल ताकिया पारा एवं मरवाडी स्कूल मोतीपारा, व्याख्याता  बीआर देवांगन को श्री महावीर जैन हायर सेकेण्डरी विद्यालय एवं शासकीय तिलक गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल को नियुक्त किया गया है। उप अभियंता श्री करण यादव को घनश्याम सिंग आर्य गर्ल्स कॉलेज एवं डीएवी माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल, जिला विपणन श्री भौमिक बघेल को महर्षि दयानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल मठपारा एवं महर्षि दयानंद हायर सेकेण्डरी स्कूल गयानगर, श्रम पदाधिकारी श्रीमती श्रद्धा केशरवानी को दुर्ग पब्लिक स्कूल कर्मचारी नगर, जिला उद्योग प्रबंधक श्रीमती गुणेश्वरी साहू को भारती कॉलेज पुलगांव, सहायक संचालक कृषि  एस.के.कोर्राम को क्षत्रपति शिवाजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी कोलिहापुरी बालोद रोड, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी  डी.एस.वर्मा को संस्कार माडल स्कूल इनफं्रट वेटनरी कॉलेज अंजोरा एवं अपोलो कॉलेज अंजोरा को नियुक्त किया गया है।

Chhattisgarh Professional Examination Board : जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा सुरेन्द्र पाण्डेय को स्वामी स्वारूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको एवं आमदी नगर विद्या निकेतन स्कूल, प्राचार्य राजेश कुमार हरमुख को भिलाई महिला कॉलेज सेक्टर 9 एवं डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको, प्राचार्य सोमेश्वर लिखारे को श्री शंकराचार्य ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट एंड टेक्नालाजी एवं श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी को नियुक्त किया गया है।


इसी प्रकार गृह निर्माण मंडल श्रीराम ठाकुर को देव संस्कृति कालेज खपरी, उद्यान विकास अधिकारी मुकेश वासनिक एम.जे. कालेज जुनवानी कोहका रोड, प्राचार्य जगजीत सिंह धीर को बीएसपी हायर सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 7 एवं बीएसपी सेकेण्डरी स्कूल सेक्टर 10, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एस.के.निवसकर को भारती कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी पुलगांव, लोक निर्माण विभाग मनीष तिवारी को मा शारदा पब्लिक स्कूल सेक्टर 4, सहायक अभियंता सागर मारचट्टीवार को कल्याण पीजी कॉलेज सेक्टर 7, सहायक अभियंता श्रीमती रीना दुबे को कृष्णा इंस्टीट्यूट आफ साईंस एंड कार्मस कॉलेज, सहायक परियोजना समग्र शिक्षा जे मनोहरण को भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 एवं सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल, सहायक आबकारी अधिकारी धीरज कनौजिया को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रूआबांधा, व्याख्याता श्री नरेन्द्र भारद्वाज को तुलाराम आर्या गर्ल्स हायर सेकेण्डरी स्कूल, सहायक अभियंता श्री केके गुप्ता नगर पालिक निगम को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नेहरू भवन रोड, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री पंकज कुजुर को शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मरोदा टंक, वैज्ञानिक श्री रमेश अहिरवार पर्यावरण प्रदूषण को केडी पब्लिक स्कूल दुर्ग को केडी पब्लिक स्कूल दुर्ग मिनाक्षी नगर को नियुक्त किया गया है।


Chhattisgarh Professional Examination Board : आब्जर्वर 29 अक्टूबर को प्रथम पाली 7.30 बजे एवं द्वितीय पाली 12.30 बजे गोपनीय सामग्री प्राप्त करने हेतु जिला कोषालय में उपस्थित होकर परीक्षा की गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों तक पहुचाएंगे तथा परीक्षा उपरांत परीक्षा की गोपनीय सामग्री परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त कर कोआर्डिनेटर सेंटर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर ऑटोनामस पी.जी.कॉलेज दुर्ग में जमा करेंगे। नियुक्त आब्जर्वर अपने विभागीय वाहन के साथ उपस्थित होंगे।