हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

चीना और ज्यादा ताकतवर: शी जिनिपंग के तीसरे राष्ट्रपति पर मुहर, भारत से 3 गुना ज्यादा रक्षा बजट


शी जिनपिंग (Xi Jinping) तीसरी बार चीन (China) के राष्ट्रपति बन गए हैं. चीन की संसद में वोटिंग के बाद तीसरी बार शी जिनपिंग को राष्ट्रपति चुना गया. शी जिनपिंग ने चीन के राष्ट्रपति के रूप में तीसरा कार्यकाल संभाल लिया है. बता दें कि चीन की संसद ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 5 साल का उनका तीसरा कार्यकाल देने का समर्थन किया है. जान लें कि इसी के साथ, शी जिनपिंग सीपीसी (CPC) के संस्थापक माओत्से तुंग (Mao Zedong) के बाद 5 साल के तीसरे कार्यकाल के लिए चुने जाने वाले पहले चीनी नेता बन गए हैं. इससे पहले अक्टूबर, 2022 में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (CPC) ने कांग्रेस में 69 साल के जिनपिंग को एक बार फिर से पार्टी नेता के रूप में चुना था.

जिनपिंग की पकड़ और हुई मजबूत

चीन की लीडरशिप पर शी जिनपिंग की पकड़ और मजबूत हो गई है. 3 हजार सदस्यों की संसद में शी जिनपिंग को अपार समर्थन मिला. हालांकि, इसमें हैरान होने वाली बात नहीं है क्योंकि शी जिनपिंग निर्विरोध चुने गए. उनके खिलाफ कोई और प्रत्याशी नहीं था. राष्ट्रपति बनाने के साथ ही जिनपिंग को देश सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का चेयरमैन भी बना दिया गया है.