हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

चीन पहली बार सिविलियंस को अंतरिक्ष में भेजेगा, कहा- हम चांद पर भी पहुंचेंगे

इंटरनेशनल डेस्क। अतंरिक्ष में अमेरिका को चुनौती देने की कोशिश में लगे चीन ने एक नए मिशन का ऐलान किया है. चीन अब एक सिविलियन एस्‍ट्रोनॉट को तियांगोंग स्‍पेस स्टेशनके चालक दल के मिशन के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में भेजेगा. चीन की स्‍पेस एजेंसी ने यह जानकारी दी.

इंटरनेशनल डेस्क। अतंरिक्ष में अमेरिका को चुनौती देने की कोशिश में लगे चीन ने एक नए मिशन का ऐलान किया है. चीन अब एक सिविलियन एस्‍ट्रोनॉट को तियांगोंग स्‍पेस स्टेशनके चालक दल के मिशन के हिस्से के रूप में अंतरिक्ष में भेजेगा. चीन की स्‍पेस एजेंसी ने यह जानकारी दी.

चाइनीज मीडिया के मुताबिक, यह चीन की तीसरी पीढ़ी के अंतरिक्ष यात्रियों के लिए पहली उड़ान होगी और किसी भी चीनी नागरिक के लिए पृथ्वी से अंतरिक्ष में उड़ान भरने का यह पहला मौका होगा. अब तक अंतरिक्ष में भेजे गए सभी चीनी अंतरिक्ष यात्री पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) का हिस्सा रहे हैं.

स्‍पेसफ्लाइट में ये 3 लोग जाएंगे
चीन की स्‍पेस एजेंसी के प्रवक्ता लिन शिकियांग ने सोमवार, (29 मई) को कहा, “पेलोड एक्‍सपर्ट गुई हाईचाओ बीजिंग यूनिवर्सिटी ऑफ एरोनॉटिक्स एंड एस्ट्रोनॉटिक्स में प्रोफेसर हैं. वही, मंगलवार को उड़ान भरने वाले स्‍पेसक्रॉफ्ट में स्‍पेस साइंस एक्‍सपेरिमेंटल पेलोड के ऑन-ऑर्बिट संचालन के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार होंगे. उनके अलावा मिशन के कमांडर जिंग हैपेंग हैं, और तीसरे चालक दल के सदस्य झू यांग्झू हैं.”