हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
CM Breaking : भिलाई नगर। आज पाटन विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तर्रा गांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आभार बैठक ली। उन्होंने कांग्रेस के सभी जिम्मेदार बूथ प्रभारियों से मतदान दिवस की रिपोर्ट ली और दावा किया कि सभी बूथों पर कांग्रेस लीड कर रही है।
CM Breaking : नेशनल हेराल्ड मामले पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है, सरकार आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकती, वो पावर में हैं इसलिए बदले की नियत से कार्रवाई कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि झीरम घटना के मामले में सही न्याय अब होगा। सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए की जांच आवेदन को खारिज कर छत्तीसगढ़ पुलिस को जांच की जिम्मेदारी दी है इसलिए पूरा भरोसा है कि अब इस मामले पर न्याय मिलेगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ में भाजपा के आपरेशन लोटस को मुंगेरीलाल का ऐसा सपना बताया जो कभी पूरा नहीं होगा।
CM Breaking : उन्होंने कहा कि कांग्रेसी पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ रहे थे मगर पाटन के सभी कार्यकर्ता सिर्फ मेरे लिए चुनाव लड़ रहे थे क्योंकि मेरे साथ बड़े बड़े लोग लड़ रहे थे। जब देश के प्रधानमंत्री मेरे साथ लड़ रहे थे तो इससे छटी बात और कौन सी होगी। रोज पीएम की मुझे लेकर नई नई बात। मैं तो कहता था सब शिगुफा है। कभी महादेव तो कभी कोई और बयान। उनका बयान सुन मैं कहता था उनकी गाली मेरे कान की बाली है।
मैं जानता था चुनाव के लिए बार बार आ रहे थे, 14 तारीख के बाद अब नहीं आएंगे। एकाध बार लोकसभा में और आएंगे उसके बाद फिर नहीं आएंगे। मुझे तो यहीं रहना है। 7 तारीख को पहले चरण का मतदान था उसके पहले 3 तारीख तक जब देखो भूपेश बघेल को बयान में उल्टा टांगते रहे।
अभी लोकसभा आएगा तो राम मंदिर का मुद्दा लेकर आ जाएंगे। लेकिन पहली बार इस चुनाव में ऐसा हुआ कि उनके बड़े बड़े नेताओं को छत्तीसगढ़ के मैदान में उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। चुनाव के पहले हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार का लगातार आरोप लगाते रहे और फिर लास्ट में महादेव में घसीटने लगे। जबकि जो कैश के साथ पकड़ाया वह कार्यकर्ता भाजपा का, जिस गाड़ी में रूपया पकड़ाया वो इनके पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के भाई बृजमोहन अग्रवाल की थी। महादेव ऐप में हमारी पुलिस ने 70 से 80 एफआईआर दर्ज की, 4 से 5 सौ लोगों की गिरफ्तारी हुई, गोवा, बंबई, दिल्ली से आरोपी पकड़ कर लाए गए लेकिन केंद्र में बैठी सरकार विदेश में बैठे 2 से 3 आरोपी पकड़ के नहीं ला सकती।
CM Breaking : एक दिन ईडी शुभम सोनी को गिरफ्तार कर विज्ञप्ति जारी करती है कि वो महादेव ऐप का मैनेजर हैं और दूसरे दिन भाजपा वाले शुभम सोनी का विडियो जारी करते हैं जिसमें वो बोल रहा है कि सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल तो मेरे नौकर हैं, असली मालिक तो मैं हूं शुभम सोनी। अचानक प्रगट हुआ महादेव का मालिक। मैंने सोचा ऐसा मालिक सभी को मिले जो अपने नौकर सौरभ की शादी में ढाई सौ करोड़ खर्च कर दिया।
ईडी की रिपोर्ट है कि सौरभ की शादी में 250 करोड़ खर्च हुए हैं। नौकर की शादी में किसी मालिक के द्वारा इतनी बड़ी रकम खर्च करने का पहला मामला मैंने सुना है। अब तक देश का रूपया लेकर भागे विजय माल्या, नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी इन सब को क्यों नहीं पकड़ के लाया गया क्योंकि इनसे सांठ गांठ हो गई है, इसी तरह रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर और शुभम सोनी को भी कभी पकड़ के नहीं लाया जाएगा क्योंकि मोदी है तो मुमकिन है।