हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Crime News: दुर्ग के खोपली गांव में सनसनीखेज घटना, पत्नी का गला काटकर खुद फंदे पर झूला पति


दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां खोपली गांव निवासी हेंगल बंजारे (45) ने अपनी पत्नी दशोदा बाई (43) की बेरहमी से हत्या की। उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। विवाद का कारण अस्पष्ट है। घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है।

पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर के मुताबिक, हेंगल अपनी पत्नी दशोदा के साथ शुक्रवार को शाम 6 बजे के करीब खेत गया था। दम्पत्ति खेत तो गए, लेकिन वापस नहीं लौटे। जब घर के लोग उन्हें खोजते खेत पहुंचे तो देखा कि स्टोर रूम का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी आवाजें देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने दीवार पर बने एक होल से अंदर झांका तो नजारा दिल दहला देने वाला था। हेंगल फंदे पर लटका था और नीचे जमीन पर दशोदा की खून से लथपथ लाश पड़ी थी।

उतई थाना प्रभारी मनीष शर्मा बताया कि उन्हें रात 10 बजे सूचना मिली तो वे अपनी टीम लेकर मौके पर पहुंचे। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने दरवाजा तोडऩे का काफी प्रयास किया, लेकिन बेहद मजबूत होने की वजह से दरवाजा टूट नहीं पाया। इसके बाद दीवार में छेनी-हथोड़ी के सहारे गड्ढा किया गया। अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था। जमीन पर दशोदा बाई की लाश खून से लथपथ लाश पड़ी थी और हेंगल फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने दोनों शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद दुर्ग मरच्युरी भिझवाया। आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इधर, हेंगल और दशोदा के दोनों बेटों और उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

फावड़े से पत्नी पर किए कई प्रहार
उतई थाना प्रभारी ने बताया कि हेंगल ने स्टोर रूम में रखे फावड़े से दशोदा के ऊपर हमला किया। उसने दशोदा के गले और सिर में कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद खुद भी छत में लगी लकड़ी के सहारे फंदा बनाकर झूल गया। हेंगल ने इतना बड़ा और आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन हत्या और आत्महत्या के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं व्याप्त है। टीआई का कहना है कि पुलिस हेंगल के बेटों, परिवारजनों व संबंधियों से पूछताछ करेगी। फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि पति-पत्नी के बीच किस तरह के संबंध थे और इतने बड़ा कदम उठाने के पीछे क्या वजह हो सकती है।

देर रात तोड़ा गया दरवाजा
पुलिस के मुताबिक, स्टोर रूम का दरवाजा और दीवार काफी मजबूत होने से टूट नहीं रही थी। गांव के लोगों की मदद से कई घंटों की मशक्कत के बाद देर रात एक बजे दीवार में होल करके किसी तरह दरवाजा खोला गया और उसके पुलिस स्टोर रूम के भीतर पहुंची। इस दौरान एसडीओपी पाटन और उतई पुलिस मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने स्टोर रूम को सील कर दिया है।