हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Crime News Today : पत्रकार पर बाइक सवार तीन लोगों ने किया जानलेवा हमला



Crime News Today : सक्ती ! ज़िले के थाना बाराद्वार के अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानी में बाराद्वार में रहने वाले पत्रकार बलराम वैष्णव उर्फ ऋषि पर बाइक सवार तीन लोगों ने बेस बाल स्टिक से हमला कर दिया, आपको बता दें कि बलराम वैष्णव ग्राम सरवानी से अपने बाइक से शाम 6 बजे के लगभग घर आ रहा था चलतीं बाइक पर बलराम के सर पर बेस बाल स्टिक से हमलावर ने वार किया !

जिससे बलराम बाइक से गिर गया बाइक से गिरने के बाद अज्ञात हमलावरों ने पत्रकार पर ताबड़ तोड़ हमला शुरु कर दिया, मारने वालों में एक व्यक्ति नकाब पोस था बाकी दो लोग बाइक पर ही थे,इस तरह पत्रकारों पर हमला होना एक आम सी बात हो गई है, फिलहाल बाराद्वार पुलिस अज्ञात व्यक्ति पर एफ आई आर दर्ज कर मामले कि विवेचना में लगी है शक्ति जिले में अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अगर पत्रकार आवाज उठाता है उसकी आवाज दबाने की कार्यवाही में शासन प्रशासन भी साथ देता है

जिसका खामियाजा आज एक पत्रकार को भोगना पड़ा और उसे अपनी जान गंवाते हुए बचा इस प्रकार पत्रकारों का हमला हो रहा है तो आम जनता ऐसे आपराधिक प्रवृत्ति वाले बदमाशों से कैसे बचेंगे शासन प्रशासन को चाहिए अगर कोई पत्रकार किसी संबंध में अवैध कारोबार की जानकारी एवं जनहित कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार की जानकारी उच्च अधिकारियों को देता है या अपने समाचार प्रकाशन करता है तो अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करना चाहिए जिससे पत्रकार की छवि एवं अधिकारियों की छवि बनी रहे समाज के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को अधिकारियों शासन प्रशासन का सहयोग प्राप्त नहीं होने के कारण ही अपराधियों के हौसले बुलंद है देखना अब यह होगा कि पत्रकार पर हमला करने वालों पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है और आरोपी कितने जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे !